बेगूसराय : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. नगर थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर में पोखड़िया निवासी कमलदेव पासवान की पत्नी अनिता देवी ( 55 वर्ष) कपड़ा धोने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी ओर तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चिमनी गंगा घाट में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह हरिहरपुर गांव निवासी चंद्रिका साह का पुत्र श्याम कुमार (12 वर्ष), विपिन साह का पुत्र राहुल कुमार (14 वर्ष) एवं रामजी साह का पुत्र राजा कुमार (14 वर्ष) गंगा स्नान करने अयोध्या चिमनी गंगा घाट गये थे. वहां वह तीनों डूबने लगे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पानी में कूद कर राहुल कुमार और राजा कुमार को तो बचा लिया गया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी श्याम कुमार को नहीं बचाया जा सका. स्थानीय गोताखोरों ने करीब दो घंटे के