14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

बेगूसराय : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. नगर थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर में पोखड़िया निवासी कमलदेव पासवान की पत्नी अनिता देवी ( 55 वर्ष) कपड़ा धोने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार […]

बेगूसराय : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. नगर थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर में पोखड़िया निवासी कमलदेव पासवान की पत्नी अनिता देवी ( 55 वर्ष) कपड़ा धोने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी ओर तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चिमनी गंगा घाट में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह हरिहरपुर गांव निवासी चंद्रिका साह का पुत्र श्याम कुमार (12 वर्ष), विपिन साह का पुत्र राहुल कुमार (14 वर्ष) एवं रामजी साह का पुत्र राजा कुमार (14 वर्ष) गंगा स्नान करने अयोध्या चिमनी गंगा घाट गये थे. वहां वह तीनों डूबने लगे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पानी में कूद कर राहुल कुमार और राजा कुमार को तो बचा लिया गया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी श्याम कुमार को नहीं बचाया जा सका. स्थानीय गोताखोरों ने करीब दो घंटे के

डूबने से दो बच्चों समेत तीन…
बाद श्याम कुमार के शव को निकाला. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अयोध्या चौक के निकट एनएच 28 को जाम कर दिया. इस दौरान शव को सड़क पर रख कर सैकड़ों लोग डटे रहे. आक्रोशित लोग घाट पर स्थायी रूप से गोताखोर की व्यवस्था की मांग कर रहे थे. इस बीच सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर तेघड़ा थाना की पुलिस, सीओ राजीव कुमार सिंह व बीडीओ भरत कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं तीसरी घटना में चमथा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच में रविवार की शाम गंगा-वाया नदी के ढाब में स्नान करने के दौरान रामू राय के पुत्र दर्शन कुमार (आठ वर्ष) की मौत हो गयी. दर्शन कुमार स्नान के लिए जैसे ही नदी में प्रवेश किया कि गहरे पानी में चला गया. ग्राम पंचायत चमथा- तीन की मुखिया शिंपू कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजनों को तीन हजार रुपये दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें