बलिया : नगर के विवाह भवन में तीन दिवसीय नाट्य दर्शन के समापन समारोह में पहुंचे मधेपुरा के सांसद सह जन अधिकार पार्टी प्रमुख राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद सांसद अपने पार्टी कार्यकर्ता राजकुमार प्रसाद के घर भोजन के आमंत्रण पर पहुंचे.
इस दौरान वेलफेयर एशोसिएट क्लब के अध्यक्ष अनंत पोद्दार, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हारुण रशीद, फुटपाथ संघ के सचिव दौलत कुमार, वार्ड पार्षद अरुण महतो, बलिया विद्युत उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष अमर कुमार रस्तोगी, महेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव आदि ने सांसद को लखिमनियां स्टेशन के समीप एनएच 31 पर लगने वाले जाम को लेकर ओवरब्रीज, लखिमनियां रेलवे स्टेशन पर सहरसा-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, पटना-सहरसा इंटरसीटी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस एवं दूरगामी यात्रा के लिए अाम्रपाली की ठहराव की मांग की गयी.
इसके बाद सांसद नाट्य दर्शन कार्यक्रम में शामिल होने बलिया विवाह भवन पहुंचे. सांस्कृतिक विकास केंद्र बेगूसराय द्वारा आयोजित नाटक ईंट उद्यमी का दीप जला कर उदघाटन किया. इस दौरान सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चकेवा नाटक पर विस्तार से अपनी बात रखी. उन्होंने धार्मिक उदाहरण भी दिये तथा रमजान के मौके पर शांति सद्भाव के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दी. नाटक ईंट उद्यमी में मजदूरों का दर्द दिखा. मौके पर संचालक रौशन कुमार गौतम, कुणाल भारती सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.