Bihar News: बेगूसराय में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गयी. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 28 की है जहां एक ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस दौरान बाइक में आग लग गयी और देखते ही देखते बाइक पूरी तरह आग की जद में आ गई. इस दौरान बाइक सरकार को बचने का मौका तक नहीं मिला और आग में झुलकर उसकी मौत हो गई.
बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर जीरो माइल रेलवे ओवर ब्रिज और मां शैल सर्विस स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ. एक ट्रक और बाइक की टक्कर के बाद बाइक में अचानक आग पकड़ गयी. देखते ही देखते इस आग में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार की मौत भी आग में झुलसकर हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही बरौनी थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के कर्मी भी दमकल लेकर पहुंचे. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक आग में बाइक और सवार पूरी तरह जल चुके थे. इस घटना के बाद काफी देर तक हाइवे का परिचालन बाधित रहा. लंबी दूरी तक जाम की स्थिति बनी रही. बाइक सवार की पहचान नहीं की जा सकी है.