Banka News : बारिश से मौसम हुआ सुहाना, खेतों में जलजमाव

मंगलवार की देर रात 43 एमएम बारिश रिकार्ड

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:52 PM

बांका.

चिलचिलाती धूप से एक बार फिर इस महीने में राहत मिली है. मंगलवार की देर रात जिले के कई क्षेत्रों में अच्छी-खासी बारिश हुई है. इस झमाझम बारिश से गर्मी से निजात मिली. साथ ही मौसम सुहाना हो गया है. मंगलवार की रात कई घंटे तक लगातार बारिश हुई. वर्षा के साथ बादल गरजते रहे. आंधी भी चली. बुधवार सुबह भी मौसम नम रहा. बूंदाबांदी भी होती रही. कई क्षेत्र में तेज बारिश भी हुई. कृषि विभाग ने 43.7 एमएम बारिश रिकार्ड की है. मई महीने में इतनी बारिश होना निश्चित रूप से अपेक्षा से अधिक है. ज्ञात हो कि मई माह में सामान्य वर्षापात 56 एमएम है. जबकि, अबतक औसत बारिश इस महीने का 69.75 एमएम दर्ज की गयी है. बहरहाल, इस बारिश से खेत-बहियार की भी प्यास मिट गयी. कई क्षेत्रों में देखा गया कि खेत और बहियार में पानी भरा हुआ है. कई सूखी नदियों में भी पानी भर आया है. बारिश से भीषण गर्मी से लोगों को कुछ समय के लिए निजात मिली. वहीं दूसरी ओर मिट्टी के घरवालों की परेशानी बढ़ गयी है.

किसानों को लाभ

किसानों की मानें तो इस बारिश से खेती-किसानी में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हुई है. बल्कि दलहनी, मक्का सहित सब्जी की खेती को काफी लाभ मिला है. आम सहित अन्य फलदार वृक्ष पर भी अनुकूल असर हुआ है. कुल मिलाकर यह बारिश किसानों के लिए शतप्रतिशत लाभ प्रदान करने वाला है.

जलजमाव की समस्या

बारिश ने शहर में जल-जमाव की समस्या बढ़ा दी है. पुरानी भागलपुर बस स्टैंड, जिला परिषद मार्केट के समीप, विजयनगर चौक के पास, कई वार्ड के मोहल्लों में जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी है. इस वजह से जहां यातायात में परेशानी है, वहीं संक्रमण का भी खतरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version