सिगरेट नहीं दिया तो नशे में धुत तीन युवकों ने महिला दुकानदार का फोड़ा सिर
शंभुगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रात्रि में सिगरेट खरीदने आये तीन युवकों ने सिगरेट देने के से मना करने पर घर में घुसकर महिला दुकानदार को मारपीट कर सिर फोड़ दिया
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रात्रि में सिगरेट खरीदने आये तीन युवकों ने सिगरेट देने के से मना करने पर घर में घुसकर महिला दुकानदार को मारपीट कर सिर फोड़ दिया. जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे गांव के ही तीन युवक ममता देवी पति प्रमोद राय की दुकान पर सिगरेट खरीदने आया था. जहां तीनों युवक को नशे में धुत देख महिला दुकानदार ने दुकान खोलने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद फिर तीनों युवक ने लाठी डंटा और लोहे के रॉड लेकर दरवाजा तोड़कर महिला दुकानदार ममता देवी पति प्रमोद राय के घर में घुस गये और फिर गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर ममता देवी का सिर फोड़ दिया. घटना के बाद जख्मी अवस्था में ममता देवी को लेकर उसका पुत्र थाना पहुंचा. पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिए सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. घटना को लेकर जख्मी महिला ममता देवी पति प्रमोद राय ने गांव के ही सत्तन राय, पवन राय, मदन राय के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी तीनों ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
