चार दिन पूर्व लूटी गयी बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

बाराहाट थाना क्षेत्र के विजयहाट-धोरैया मुख्य मार्ग पर दुग्वयी पुल के समीप चार दिन पहले लूटी गयी बाइक के साथ पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है

By SHUBHASH BAIDYA | November 16, 2025 7:41 PM

बाराहाट के विजयहाट-धोरैया मुख्य मार्ग पर दुग्वयी पुल के समीप दिया घटना को अंजाम

बाराहाट.

बाराहाट थाना क्षेत्र के विजयहाट-धोरैया मुख्य मार्ग पर दुग्वयी पुल के समीप चार दिन पहले लूटी गयी बाइक के साथ पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. 12 नवंबर की देर रात अपराधियों ने ढाकामोड़ गांव के किशोर पंडित की बाइक उस वक्त लूट ली थी. जब वह एक कार्यक्रम का कार्ड बांटकर वापस अपने घर लौट रहा था. पीड़ित के मुताबिक तीन अपराधी थे. जिसने मारपीट कर उनकी बाइक छीन ली. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ बौंसी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और कई सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. बीती देर रात जब तकनीकी शाखा ने कुछ दिशा निर्देश दिए तो पुलिस की टीम ने अपराधियों के उनके छिपे हुए ठिकाने पर छापेमारी की. जिसमें मिर्जापुर गांव के सूरज कुमार पिता राम जी यादव व इसी गांव के विकास यादव के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया. इसके अलावे पुनसिया बाजार में किराये के मकान में रह रहे भागलपुर जिला के हरनाथ चक गांव निवासी प्रमोद कुमार साह के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटी गयी बाइक के अलावे अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए गये तीन मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया. मामले में रविवार को बाराहाट थाना में एसडीपीओ इंद्रदेव बैठा ने पीसी कर कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में से सूरज कुमार के खिलाफ बौंसी थाना में भी एक लूट के मामले में प्राथमिक दर्ज की गयी थी. जिसमें वह जेल भी जा चुका है. साथ ही अन्य अपराधियों के डिटेल को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से जहां अपराधियों में दहशत है. वहीं आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जगा है. जिसमें थानाध्यक्ष महेश कुमार, अपर पुलिस पदाधिकारी सूरज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है