बांका. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सुढ़ाकोल-महुआडीह में एक व्यक्ति को लोगों ने उस वक्त धर दबोचा जब वो अपनी पत्नी के शव को ठिकाने लगाने जा रहा था. लोगों को तब शक हुआ जब शव जैसा कुछ एक स्कूटी पर लेकर सुढ़ाकोल-महुआडीह निवासी संजय दास कही जाने की तैयारी कर रहा था. उसने जैसे ही लोगों को अपनी ओर आते देखा, तेजी से शव लेकर स्कूटी से भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. लोगों ने देखा कि उसकी स्कूटी पर उसकी पत्नी शिल्पी कुमारी का शव है. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चाचा और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. इधर, शिल्पी कुमारी के पिता बालेश्वर दास ने दामाद पर अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है.
15 वर्ष पहले हुई थी शादी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिल्पी कुमारी की शादी 15 वर्ष पहले सुढ़ाकोल-महुआडीह निवासी संजय दास के साथ हुई थी. शनिवार की देर रात शिल्पी कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. शिल्पी कुमारी के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की पीट-पीटकर हत्या की गयी है. वैसे ससुरालवालों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है. शिल्पी कुमारी के पिता कहते हैं कि इसे आत्महत्या का रूप-रंग दिया गया है. हत्या कर शव को फंदे के सहारे लटका दिया गया था.
संजय का भाभी के साथ अवैध संबंध
शिल्पी के पिता बालेश्वर दास ने बताया कि संजय का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है. पत्नी इसका हमेशा विरोध करती थी. शनिवार की देर रात उसके दामाद संजय ने शिल्पी की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद संजय ने उसके शव को उसे फंदे से लटका दिया. लोगों ने जब इस बात की जानकारी महिला के घरवालों को दी, तो संजय अपनी पत्नी के शव को स्कूटी पर लेकर भतीजे के साथ भागने लगा. इस दौरान लोगों ने संजय का पीछा कर उसे पकड़ लिया.
पिता के बयान पर मामला दर्ज
उधर, लोगों से भागते हुए संजय स्कूटी लेकर बाराहाट थाना क्षेत्र पहुंच गया था. बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बांका टाउन थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने संजय और उसके भतीजे सुजल दास को मौके से गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, पुलिस गिरफ्तार चाचा-भतीजे को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. थानाध्यक्ष शंभू नाथ यादव ने बताया कि शिल्पी के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पिता ने अवैध संबंध को लेकर हत्या की बात कही है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी गई है.