Banka : होली में संदिग्ध स्थिति में हुई मौत मामले में नया मोड़, जहरीली शराब से मौत की प्राथमिकी दर्ज

Banka : होली के दौरान संदिग्ध स्थिति में हुई मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. अमरपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक सुनील कुमार के बयान पर शुक्रवार को जहरीली शराब से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 1, 2022 6:02 PM

Banka : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में होली के दौरान दो लोगों की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. अमरपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक सुनील कुमार के बयान पर शुक्रवार को जहरीली शराब से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.

मालूम हो कि इस साल होली के दौरान बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के तारडीह निवासी ब्रजभूषण मंडल और लौसा निवासी कुंजन राम की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी. इसके अलावा डुमरिया गांव के सुभाष सिंह के पुत्र आशीष कुमार की मौत भी इलाज के दौरान संदेहास्पद स्थिति में हुई है.

होली के दौरान संदिग्ध स्थिति में होनेवाली मौतों को जहरीली शराब से मौत होने की बात दबी जुबान से लोग कह रहे थे. वहीं, चिकित्सक और प्रशासन के अधिकारी अज्ञात बीमारी से मौत होने की बात कह रहे थे. मालूम हो कि दोनों की मौत से पहले आंखों की रोशनी जाने की बात कही जा रही थी.

इसके बाद संदिग्ध स्थिति में तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए भागलपुर में भर्ती कराया गया. इसके बाद यहां से पटना रेफर कर दिया गया था. अब अमरपुर पुलिस के अवर निरीक्षक सुनील कुमार के बयान पर जहरीली शराब से मौत की प्राथमिकी दर्ज कराये जाने से लोगों का संदेह यकीन में बदलता दिख रहा है.

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, तारडीह के ब्रजभूषण मंडल और लौसा के कुंजन राम की मौत जहरीली शराब से हुई है. वहीं, तारडीह के कन्हाई तांती की आंखों की रोशनी चली गयी है. कन्हाई तांती ने पुलिस को बताया कि छंगूरी यादव से उसने शराब खरीदी थी. दो पैग लेने के बाद पेट में दर्द होने पर चिकित्सक से संपर्क किया. इलाज में जान तो बच गयी, लेकिन आंखों की रोशनी चली गयी.

कन्हाई तांती, मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों के बयान के आधार पर जहरीली शराब बेचनेवाले छंगूरी यादव को आरोपी बनाया गया है. वह रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर का रहनेवाला है. मालूम हो कि अमरपुर के थानाध्यक्ष मो्र सफदर अली को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version