कुत्ते को बचाने में गिरकर बाइक सवार जख्मी

सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग पर बाजार गांव स्थित पीर पोखर के समीप रविवार की शाम एक कुत्ते को बचाने में बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया

By SHUBHASH BAIDYA | November 16, 2025 8:04 PM

धोरैया.

सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग पर बाजार गांव स्थित पीर पोखर के समीप रविवार की शाम एक कुत्ते को बचाने में बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक सवार की पहचान गोनरचक गांव निवासी बाबूलाल पासवान के पुत्र पुदुल पासवान के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक कुत्ते को बचाने में बाइक सवार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गया. उसके सिर में गहरी चोटें लगी है. आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना धोरैया पुलिस तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गयी. जिसके उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची तथा एंबुलेंस के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है