बांका, बिहार विधान सभा चुनाव 2020: बांका जिले के पांच सीटों पर इस बार विधानसभा चुनाव पहले फेज में हो जाएगा. जिला प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है. सभी बूथों पर कोरोना सुरक्षा के साथ-साथ प्रशासनिक सुरक्षा की तैनाती की गई है. बांका में तीनों दलों के लिए ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.
भाजपा ने बांका सीट पर राम नारायण मंडल, राजद डॉ. जावेद इकबाल अंसारी, रालोसपा कौशल सिंह
कटोरिया- बीजेपी निक्की हेम्ब्रम, राजद स्वीटी सीमा हेम्ब्रमह, झामुमो अंजला हांसदा
अमरपुर- जदयू जयंत राज, कांग्रेस जितेंद्र सिंह, लोजपा डॉ. मृणाल शेखर
धोरैया- जदयू मनीष कुमार, राजद भूदेव चौधरी, लोजपा दीपक कुमार पासवान
बेलहर - राजद रामदेव यादव, जदयू, मनोज यादव लोजपा, कुमारी अर्चना उर्फ बेबी
वहीं 2015 के चुनाव में बांका जिले में महागठबंधन ने 5 में से चार सीटों पर जीत दर्ज किया था, जिसमें राजद के दो, जदयू के दो और बीजेपी को एक सीट मिला था. इस बार तीनों दल के लिए सीट निकालना प्रतिष्ठा क सवाल बन गया है.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तीनों विधानसभा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. प्रचार खत्म होने के साथ ही सभी जगहों पर प्रशासन को तैनात कर दिया गया, वहीं कई जगहों पल सीआरपीएफ की भी तैनाती की गई है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra