शराब भट्टी को किया ध्वस्त साहस . महादलित महिलाओं ने दिखायी एकजुटता

महिलाओं को विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने किया सम्मानित कोचाधामन: कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत के मोहसीनगांव में लाल मई टुड्डू के घर में अवैध रूप से बन रहे शराब की सूचना पर कालीबाड़ी महादलित टोला की महिलाओं ने एकजुट होकर शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया एवं जबरदस्त हंगामा किया. सूचना मिलने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 5:45 AM

महिलाओं को विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने किया सम्मानित

कोचाधामन: कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत के मोहसीनगांव में लाल मई टुड्डू के घर में अवैध रूप से बन रहे शराब की सूचना पर कालीबाड़ी महादलित टोला की महिलाओं ने एकजुट होकर शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया एवं जबरदस्त हंगामा किया. सूचना मिलने पर कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम मौके पर पहुंच कर महिलाओं के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया. जिन महिलाओं ने इस मुहिम में भाग लिया इनमें अंजु देवी, शोभा देवी, त्रिफुल देवी,
सीता देवी, महावती देवी, मुन्नी देवी, जितनी देवी,बिजली देवी, झिलया देवी आदि शामिल हैं. पुरस्कृत किये जाने के मौके पर पूर्व मुखिया दानिश इकबाल, समिति जमील अख्तर, मुखिया अबसार आलम, नाजीस आलम,आफाक आलम, खुबेब आलम, बुल्लेट, कारी मशकूर आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version