ग्रामीणों की बहादुरी से पकड़ाये फसल लुटेरे

जयपुर : थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार में रविवार को भूमि विवाद में गुंडागर्दी करने पहुंचे पांच फसल लूटेरे ग्रामीणों की बहादुरी के कारण ही पुलिस के हत्थे चढ़े. हथियार के बल पर कोल्हासार गांव में दिनदहाड़े सरसों के अधपके फसल को कचिया से काट कर लूटने व विरोध करने वाले महिला-पुरूषों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 5:43 AM

जयपुर : थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार में रविवार को भूमि विवाद में गुंडागर्दी करने पहुंचे पांच फसल लूटेरे ग्रामीणों की बहादुरी के कारण ही पुलिस के हत्थे चढ़े. हथियार के बल पर कोल्हासार गांव में दिनदहाड़े सरसों के अधपके फसल को कचिया से काट कर लूटने व विरोध करने वाले महिला-पुरूषों की पिटायी से ग्रामवासी आक्रोशित हो गये. कोल्हासार व कानीबेल गांव के ग्रामीणों ने पांच लूटेरों को घेर लिया. फिर जयपुर पुलिस को सूचित भी किया.

मौके से भागने का प्रयास करने वाले लूटेरों की भीड़ ने जमकर धुनाई भी की. जयपुर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने भी ग्रामीणों के साहस व बहादुरी की सराहना की. गिरफ्तार लूटेरों से गहन पूछताछ कर पुलिस ने मौके से भाग निकले अन्य अपराधियों की पहचान कर ली है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह पांच बाइक पर सवार होकर सशस्त्र अपराधियों की टीम कोल्हासार पहुंचे और संतु यादव के ईशारे पर अधपके सरसों की फसल को कचिया से काट-काट कर ढेर करना शुरू कर दिया. सभी अपराधियों ने अपने चेहरे को गमछे से ढंक रखा था.

Next Article

Exit mobile version