आफत. शहर में कुत्तों की भरमार, अस्पतालों में एंटी रैबिज नहीं, कुत्ता काटे, तो भगवान बचाये फोटो : 4 बांका 3 : सड़क पर धूमते आवारा कुत्ते प्रभात पड़ताल : सदर अस्पताल समेत रेफरल अस्पताल व पीएचसी में हर महीने आते है कुत्ता काटने से पीड़ित 100 से ज्यादा मरीज जरूरत के समय नहीं मिलती है दवाप्रतिनिधि, बांकाजिले में चारों ओर आवारा कुत्तों की भरमार हो गयी है और आम लोग इससे बच रहे हैं. अगर आपको या आपके परिचित को कुत्ते ने काट लिया तो आप सदर या जिले के किसी अन्य सरकारी अस्पताल का रुख नहीं कीजियेगा, क्योंकि सभी सरकारी अस्पताल में कुत्ते के काटने पर दी जाने वाली दवा खत्म हो चुकी है, पर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेवार अधिकारी मौन साधे हुए हैं. खास बात तो यह है कि अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था कि सरकारी अस्पतालों में कुत्ते के काटने पर दी जाने वाली दवा एआरवी आदि की व्यवस्था की जाये, लेकिन यहां इसका भी अनुपालन नहीं हो रहा है. सिर्फ सदर अस्पताल में हर महीने मिलती थी 50 वाइल दवासरकारी अस्पतालों में सात माह से कुत्ते के काटने पर दी जाने वाली दवा (एंटी रैवीज वैक्सीन) खत्म हो गयी है. अकेले सदर अस्पताल में प्रत्येक माह 50 वाइल यह दवा उपलब्ध करायी जाती थी. यहां सप्ताह में दो दर्जन से ज्यादा मरीज कुत्ते के काटने के आते हैं. पर अभी दवा उपलब्ध नहीं है. इसी तरह अन्य अस्पतालों में पांच से छह दर्जन वाइन उपलब्ध करायी जाती थी, लेकिन वह भी बंद है. 250 की दवा 800 रुपये में सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध नहीं होने पर पीडि़त को बाहर से दवा लेनी पड़ती है. बताया गया कि मेडिकल स्टोर से 250 की दवा 800 से 900 रुपये में मिलती है. कहते हैं अधिकारीदवा खत्म होने का मामला संज्ञान में है. 20 हजार वाइल के लिए ऑर्डर किया गया है. कुछ माह पूर्व मात्र 125 वाइल दवा आयी थी, जो तुरंत ही खत्म हो गयी. कंपनी दवा को उपलब्ध नहीं करा रही है. एसके महतो, सीएस, बांका
BREAKING NEWS
आफत. शहर में कुत्तों की भरमार, अस्पतालों में एंटी रैबिज नहीं, कुत्ता काटे, तो भगवान बचाये
आफत. शहर में कुत्तों की भरमार, अस्पतालों में एंटी रैबिज नहीं, कुत्ता काटे, तो भगवान बचाये फोटो : 4 बांका 3 : सड़क पर धूमते आवारा कुत्ते प्रभात पड़ताल : सदर अस्पताल समेत रेफरल अस्पताल व पीएचसी में हर महीने आते है कुत्ता काटने से पीड़ित 100 से ज्यादा मरीज जरूरत के समय नहीं मिलती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement