सही कर्म करेंगे तो यहीं होगा जन्नत का एहसास- विधायक फोटो : 3 बांका 14: कंबल का वितरण करते विधायक धोरैया: अच्छे कर्म की बदौलत जो रिश्ता उत्पन्न होता है वह अटूट होता है़ असलियत में जन्नत इसी जमी पर है अगर सही कर्म करेंगे तो यहीं जन्नत का एहसास होगा़ उक्त बातें रविवार को प्रखंड के आजाद उच्च विद्यालय बिषनपुर के प्रांगण में गरीब नि:सहाय वृद्ध के बीच ऊनी चादर का वितरण करते हुए क्षेत्रीय विधायक मनीष कुमार ने कही़ वे मदरसा समसिया दारूल कुरआन हसनपुर के तत्वावधान में सुल्फा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तहत किये जा रहे चादर वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे़ कार्यक्रम में चादर वितरण करते हुए उन्होंने ऐसे नेक काम को अंजाम देने के लिये सोसाइटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया़ उन्होंने उपस्थित जनसमुहों को नूतन वर्ष की मुबारकबाद दी व कहा कि यह वर्ष नेक काम से ही लबरेज रहेगा़ आप सबों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे़ मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष परवेज अख्तर, पूर्व जिप रफीक आलम, बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां सहित अन्य उपस्थित थे़ वितरण समारोह की अध्यक्षता मौलाना ऐलुनहक रहमानी ने की़ कार्यक्रम के संचालन में मौलाना खालिद इकबाल, रूस्तम अली, मो़ यासीन, मौलाना तमीज, मौलाना सज्जाद आदि ने सराहनीय योगदान दिया़
BREAKING NEWS
सही कर्म करेंगे तो यहीं होगा जन्नत का एहसास- विधायक
सही कर्म करेंगे तो यहीं होगा जन्नत का एहसास- विधायक फोटो : 3 बांका 14: कंबल का वितरण करते विधायक धोरैया: अच्छे कर्म की बदौलत जो रिश्ता उत्पन्न होता है वह अटूट होता है़ असलियत में जन्नत इसी जमी पर है अगर सही कर्म करेंगे तो यहीं जन्नत का एहसास होगा़ उक्त बातें रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement