लौट गयी कइयों की राशि
Advertisement
प्रशासनिक उदासीनता से ठहरीं जिले की योजनाएं
लौट गयी कइयों की राशि बांका : जिले के विकास के लिए यूं तो कई योजनाएं स्वीकृत हुईं, लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव में सभी योजनाएं ठहर सी गयीं हैं. इतना ही नहीं जिले में भूमि अिधग्रहण नहीं हो पाने के कारण कई योजनाओं की स्वीकृत रािश जिनका आवंटन हो गया था, वह भी […]
बांका : जिले के विकास के लिए यूं तो कई योजनाएं स्वीकृत हुईं, लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति के अभाव में सभी योजनाएं ठहर सी गयीं हैं. इतना ही नहीं जिले में भूमि अिधग्रहण नहीं हो पाने के कारण कई योजनाओं की स्वीकृत रािश जिनका आवंटन हो गया था, वह भी लौट गयीं.
अगर इन योजनाओं पर काम समय पर आरंभ हो गया होता तो आज बांका का स्वरूप ही बदल गया होता. बड़ी स्वीकृत योजनाओं में मेगा फुड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, मंदार पर रोप वे कार्य, केंद्रीय विद्यालय, चांदन-बांका रेलखंड सहित अन्य शामिल हैं, जबकि अन्य योजनाओं में अभिजीत पावर प्लांट, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर सहित अन्य भी लाइन में हैं. रेल परियोजना तत्कालीन सांसद स्व दिग्विजय सिंह के द्वारा लायी गयी थी. उनके द्वारा लायी गयी योजना एफएम रेडियो सेंटर सरकारी उदासीनता के कारण बंद कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement