बांका : नववर्ष के अवसर पर शुक्रवार सुबह से ही सूर्य देव ने निकलने के बजाय खुद को कोहरे में छिपा रखा था. शायद उनको भी पता था कि आज नव वर्ष है और लोग अपने अपने शुभचिंतकों के साथ नव वर्ष मनाने के लिए घरों से निकलेंगे. इस लिए शायद आज वे अपने शुभचिंतकों के साथ नववर्ष मनाने लगे.
फिर भी स्थानीय लोग अपने अपने घरों से निकले और कई स्थानों पर पिकनिक मनाने गये. सुबह से ही कुहासा इतना ज्यादा था कि साफ साफ सड़क दिखायी नहीं दे रही थी. वाहन हेड लाइट चला कर चल रहे थे. वाहन काफी धीमी गति में चल रहे थे. जरूरी कार्य से निकले लोग भी अपने काम पर देर से पहुंचे. सुबह दस बजे के बाद सूरज निकला.