पटना को 35 तो बेगूसराय को मिला तीन स्वर्ण फोटो 27 बांका 26 कराटे में जौहर दिखाते खिलाडी प्रतिनिधि, बांकाजिले में चल रहे राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशीप का प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. मालूम हो यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर को प्रारंभ हुई थी, जो तीन दिवसीय था. प्रतियोगिता मेंजिला कराटे के चैयरमैन दिगंबर मंडल, राज्य कराटे संघ के प्रशासनिक उपाध्यक्ष अमित कुमार के अगुवाई में आयोजित हुई थी. —-प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी पटना को 35 स्वर्ण पदक, आठ रजत पदक व 12 कांस्य हासिल हुआ. नालंदा को 20 स्वर्ण, नौ रजत, 15 कांस्य, मिला. भागलपुर को नौ स्वर्ण, 15 रजत, 18 कांस्य हाथ लगा. वही कटिहार को आठ स्वर्ण, सात रजत, छह कांस्य मिला. खगड़िया ने पांच स्वर्ण, नौ रजत, 16 कांस्य प्राप्त किया. मधेपुरा ने पांच स्वर्ण, नौ रजत, 15 कांस्य पाया. शेखपुरा ने चार स्वर्ण, आठ रजत, 10 कांस्य लिया. वही बांका के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, नौ रजत, आठ कांस्य पर कब्जा जमाया. बेगूसराय के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, आठ रजत, 10 कांस्य पर अपने नाम किया. प्रतियोगिता में जज के रूप में पिंकी सिंह, सन्नी सागर, संजय खडगी, सुरेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, राज्य कराटे संघ के महासचिव पंकज कामली सहित जिला कराटे संघ सदस्य आदि शामिल थे. वही राष्ट्र स्तरीय कराटे के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन किया. जिसमें पुरुष वर्ग में ओपन काता में व्योमकेस पटना, महिला वर्ग में प्रेरण हर्षवर्द्धन पटना, चंदन पटना, सुभाष कुमार पटना, हर्ष कुमार पटना, खुशबू कुमार पटना, महिला मेघना शंकर पटना आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
पटना को 35 तो बेगूसराय को मिला तीन स्वर्ण
पटना को 35 तो बेगूसराय को मिला तीन स्वर्ण फोटो 27 बांका 26 कराटे में जौहर दिखाते खिलाडी प्रतिनिधि, बांकाजिले में चल रहे राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशीप का प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. मालूम हो यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर को प्रारंभ हुई थी, जो तीन दिवसीय था. प्रतियोगिता मेंजिला कराटे के चैयरमैन दिगंबर मंडल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement