10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का हुआ शुभारंभ

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का हुआ शुभारंभ फोटो 26 बांका 17 मेले का उद्घाटन करतीं जिप अध्यक्ष, डीडीसी प्रदीप कुमार व अन्य, 18 मेले में उपस्थित किसान – किसानों के बीच लगभग 12 लाख अनुदानित कृषि यांत्रिकरण का हुआ वितरण. – ट्रैक्टर, पावर टीलर, पंप सेट, आदि कृषि यंत्रों की किसानों ने की खरीदारी.- […]

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का हुआ शुभारंभ फोटो 26 बांका 17 मेले का उद्घाटन करतीं जिप अध्यक्ष, डीडीसी प्रदीप कुमार व अन्य, 18 मेले में उपस्थित किसान – किसानों के बीच लगभग 12 लाख अनुदानित कृषि यांत्रिकरण का हुआ वितरण. – ट्रैक्टर, पावर टीलर, पंप सेट, आदि कृषि यंत्रों की किसानों ने की खरीदारी.- जरूरतमंद किसानों को मेले के बाद भी विभाग द्वारा दिया जायेगा कृषि यंत्र पर की खरीदारी पर अनुदान प्रतिनिधि, बांकाशहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में शनिवार को इसके लिए यांत्रिकीकरण मेला आयोजित किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी एवं डीडीसी प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया. जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने अकहा कि किसानों के लिए सरकार कई योजना चला रही है जिसका शत प्रतिशत लाभ किसान नहीं ले पा रहे हैं. उन्हें इनका लाभ विभाग हर संभव पहुंचाये वही डीजल अनुदान की राशि किसानों को दिये जाने बात कही. मेले के प्रथम दिन किसानों की कम भीड़ रही. पहले दिन 12 लाख आनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीदारी हुई. जिसमें ट्रैक्टर 1, पावर टेलर 12, पंप सेट 16, रिपर 2, गटोर 5, चारा काटने वाला मशीन 10, सिंचाई पाईप सहित अन्य कृषि यंत्र शामिल हैं. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष का पहला ऑनलाइन मेला है. किसानों द्वारा 6 हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी आवेदकों को इसका लाभ दिया जाना है. साथ ही पिछले वर्ष जो भी किसान कृषि यंत्र लेने से वंचित रह गये हैं. उन्हें भी कृषि यंत्रों की खरीदारी में शामिल किया जाना है. ताकि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जा सके. उन्होंने बताया कि मेले के बाद इस योजना का लाभ किसानों को दिया जायेगा. जो भी किसान कृषि यंत्र खरीदारी के लिए आवेदन देते हैं और वो खरीदारी नहीं कर पाते हैं साथ ही जिन्हें कृषि यंत्र की जरूरत है उन्हें विभाग में आवेदन देकर यंत्र अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा. इस मौके पर योजना निदेशक आत्मा राम कुमार, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, सुभाष मंडल, बलराम दास, सहित अन्य उपस्थित थे. ——– अमरपुर विधायक ने किया मेले का निरीक्षण बांका. शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेले का शनिवार को अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को कहा कि योजना का लाभ जरूरतमंद किसानों को शत प्रतिशत पहुंचायें. ताकि किसान आत्मनिर्भर हो सके. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें