चिकित्सक के गैर हाजिरी में महिला ने तोड़ा दमसूचना के दो घंटे बाद पहुंचे चिकित्सकआक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रमौके पर पुलिस पहुंची, कराया मामला शांतमृत महिला के पति के आवेदन पर प्रभारी पर मामला दर्ज फोटो 23 बांका 14, 15 : सूचना पट में अंकित नाम एवं केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, बाराहाटबुधवार को भेड़ा हाट के पास ट्रक की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों की मदद से उसे बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन यहां चिकित्सा के अभाव में उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इस दौरान ना तो ड्यूटी पर कोई चिकित्सक थे और ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मी, जो घायल महिला को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर सके. घायल महिला सावित्री देवी को अस्पताल लाये तकरीबन दो घंटे से भी ज्यादा वक्त हो गये, लेकिन घायल महिला को चिकित्सा सुविधा देने वाला मौके पर कोई नहीं मिला. यहां तक की घायल महिला को वाहन से स्ट्रेचर पर ले जाने के लिये मौके पर कोई स्वास्थ्य कर्मी भी नहीं मिले. परिजन स्वयं घायल महिला को स्ट्रेचर पर लेकर डॉ के कक्ष तक ले गये. जहां दो घंटे इंतजार करने के बावजूद कोई चिकित्सक नहीं पहुंच सके. इस दौरान तड़प-तड़प कर घायल महिला ने दम तोड़ दिया. इस दौरान कई बार परिजनों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके झा को उनके सरकारी फोन पर सूचना भी दी. लेकिन उन्होंने कोई जबाव देना उचित नहीं समझा. महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों से अस्पताल परिसर भर गया. मौके की नजाकत को भांपते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मौके पर पहुंचे कर स्थिति को अपने काबू में किया. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत किया. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. जबकि असंवेदनशीलता की हद पार कर चुके व इलाज में नाकाम रहे स्वास्थ्य प्रबंधन ने इस अफरातफरी में अपनी कमी को छुपाने की तिकड़म भिड़ा दी. प्रबंधक के इशारे पर चिकित्सक कक्ष में 19.12 2015 की दर्ज की गयी सूचना को आनन-फानन में बदने का प्रयास किया गया, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया. और पुलिस को सूचना दी.क्या है मामला बाराहाट की सावित्री देवी भेड़ा मोड़ से अपने बाराहाट मुख्य बाजार स्थित घर जा रही थी. इस क्रम में बौंसी की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. मामला दर्जमृतका के पति गोपाल साह द्वारा बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके झा पर चिकित्सा में लापरवाही के आरोप में बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. साथ ही ट्रक चालक पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.बजती रही फोन की घंटी इस पूरे मामले पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके झा के सरकारी नंबर 9470003066 पर संपर्क कर उनसे उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया. लेकिन काफी समय तक फोन की घंटी बजने के बावजूद उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा.
BREAKING NEWS
चिकत्सिक के गैर हाजिरी में महिला ने तोड़ा दम
चिकित्सक के गैर हाजिरी में महिला ने तोड़ा दमसूचना के दो घंटे बाद पहुंचे चिकित्सकआक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रमौके पर पुलिस पहुंची, कराया मामला शांतमृत महिला के पति के आवेदन पर प्रभारी पर मामला दर्ज फोटो 23 बांका 14, 15 : सूचना पट में अंकित नाम एवं केंद्र के बाहर लोगों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement