बांका : बिहार राज्य सहकारी बैंक के वार्षिक आम सभा का आयोजन पटना में मंगलवार को आयोजित हुई. आम सभा का उद्घाटन सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया. साथ ही इस आम सभा में राज्य के सभी 22 सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक के चैयरमैन शामिल हुए.
इसमें राज्य के सभी सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक इसके शेयर धारक होते हैं आम सभा के दौरान राज्य के सभी को- ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्षों को शेयर होल्डर के रूप में राशि का चेक देकर सम्मानित किया. जिसमें बांका जिला के राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे द्वारा भागलपुर बांका सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह को 3 लाख 1 हजार 440 रुपये शेयर चेक के रूप में प्रधान कर उन्हें सम्मानित किया गया.