बांका : जिला मुख्यालय में पिछड़ा वर्ग के लिए आरएमके उच्च विद्यालय के कैंपस में एक छात्रावास का निर्माण हुए पांच वर्ष से अधिक बीत चुका है. लेकिन अब तक इस छात्रावास का लाभ पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को नहीं मिल पाया है. उक्त छात्रावास में फिलहाल पुलिस कैंप किये हुए हैं.
जबकि जिले के विभिन्न प्रखंडों से दूर दराज गांवों के सैकड़ों विद्यार्थी बांका शहर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि विद्यार्थी परिषद भी आजतक छात्रों की समस्याओं से अनभिज्ञ हैं. बहरहाल छात्रावास पर सरकारी महकमों के कैंप से छात्रों को छात्रावास का लाभ नहीं मिल पा रहा है.