10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला कभी साफ कराया भी है या नहीं?

नाला कभी साफ कराया भी है या नहीं? सिर्फ कहने को है डॉक्टरी इलाका, सफाई रत्ती भर भी नहीं वार्ड नंबर नौ स्थित नया बाजार के नालों का हाल खराबप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालय पूरी तरह यह समझ से परे है कि जब नगर परिषद ने 200 सफाई कर्मचारियों को रखा है. हर दिन उसे उसकी ड्यूटी […]

नाला कभी साफ कराया भी है या नहीं? सिर्फ कहने को है डॉक्टरी इलाका, सफाई रत्ती भर भी नहीं वार्ड नंबर नौ स्थित नया बाजार के नालों का हाल खराबप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालय पूरी तरह यह समझ से परे है कि जब नगर परिषद ने 200 सफाई कर्मचारियों को रखा है. हर दिन उसे उसकी ड्यूटी बांटी जाती है और हर माह के अंत उसे तनख्वाह भी दिए जाते हैं, तो शहर के नालों की यह दुर्दशा क्यों है. ऐसा भी नहीं है कि अभी बरसात का समय है ओर नालों की सफाई में कर्मियों को परेशानी होने की संभावना है. मौसम के अनुकूल होने के बावजूद नालों का गंदा हाल नगर सरकार की लापरवाही व अकर्मण्यता को बताता है. एक बीमारी से निजात, दूसरी सौगातएक तो वार्ड नंबर नौ में अंगुली पर गिने जाने लायक नालों की संख्या है. वह भी काफी छोटी लंबाई के. फिर भी उसकी दशा बेहद खराब है. न्यू कॉलोनी में कमिश्नरी सहित अन्य सरकारी क्वार्टरों से सटे दक्षिण बने नालों का हाल काफी बुरा है ही. इधर डॉक्टरी इलाका कहे जाने वाले नया बाजार के इलाके के नालों की स्थिति तो और भी चिंताजनक है. इस इलाके में प्राइवेट हॉस्पीटल, जांच घर व मेडिकल स्टोर्स की संख्या अधिक हैं. लेकिन सबके सब गंदे नालों के किनारे ही हैं. यहां इलाज या जांच के लिए आने वाले लोग एक बीमारी से छुटकारा पाते भी हैं तो मुफ्त में दूसरी बीमारी साथ ले जाते हैं. छोटा नाला, फिर भी सफाई नहींएक निजी अस्पताल के सामने से शुरू हुआ नाला आगे हवाई अड्डा मोड़ तक गया है. परिषद व पार्षद इस लगभग 500 मीटर के नालों की भी सफाई नहीं करा पाते हैं. मेडिकल सेंटर व जांच घर के ठीक आगे ओवरफ्लो नाला अपनी दशा खुद बताता है तो लाल कोठी की ओर जाने वाले मोड़ पर रखे नाले के ढक्कन से रोज दुर्घटनाएं होती है. आगे अमर मेडिकोज के सामने लगा चापाकल कचरे व संक्रमित जलजमाव के बीच स्थित है. साइकिल दुकान के पास तो नाले से बाहर की ओर पानी का रिसाव होता ही रहता है. नालों की स्थिति देख तो बस यही लगता है कि कभी इसकी सफाई की ही नहीं गयी है. उस मुहल्ले के लोग भी यही बताते हैं. फोटो- नाला 1- जांच घर के सामने नाले की स्थितिफोटो- नाला 2- लाल कोठी की ओर जाने वाली गली के मुहाने पर ढ़क्कन का हाल व बाहर फैलता पानीफोटो- नाला 3- अनढ़के नाले पर लगाया चचरीफोटो- नाला 4- गंदे संक्रमित पानी के बीच लगा अमर मेडिकोज के आगे चापाकलफोटो- नाला 5- साइकिल दुकान के पास नाले से ओवरफ्लो होता पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें