17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजन बना नहीं, और 204 किलो चावल गायब

भोजन बना नहीं, अौर 204 किलो चावल गायबरजिस्टर पंजी में बच्चों की उपस्थिति दिखा शिक्षक ने माध्याह्न भोजन के चावल किया गायब निलंबन के बाद प्रधानाध्यापक ने देखी एमडीएम पंजीविद्यालय पहुंचे ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने एमडीएम प्रभारी को दी जानकारीफोटो 18 बांका 3 विद्यालय में उपलब्ध चावल, 4 उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोड़बहियार […]

भोजन बना नहीं, अौर 204 किलो चावल गायबरजिस्टर पंजी में बच्चों की उपस्थिति दिखा शिक्षक ने माध्याह्न भोजन के चावल किया गायब निलंबन के बाद प्रधानाध्यापक ने देखी एमडीएम पंजीविद्यालय पहुंचे ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने एमडीएम प्रभारी को दी जानकारीफोटो 18 बांका 3 विद्यालय में उपलब्ध चावल, 4 उपस्थित बच्चे प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोड़बहियार पंचायत के मध्य विद्यालय मटिहानी में मध्याह्न भोजन के दो बोरा चावल गायब कर दिया गया. बिना भोजन बनाने मध्याह्न भोजन रजिस्टर पर छात्रों की उपस्थिति बना दी गयी. मामला प्रकाश में आते ही ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया है. शुक्रवार को जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक आठ माह बाद विद्यालय निलंबन खत्म होने के बाद प्रभार लेने आये, तो विद्यालय की पंजी एवं स्टॉक देख कर चावल कम होने पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव एवं ग्रामीणों को जानकारी दी. पंचायत समिति सदस्य रवि पासवान, सचिव पति शंकर पंडित, दिलीप पंडित, भुनेश्वर पासवान, गौरव पंडित, सुरेंद्र कुमार यादव, राजेंद्र पासवान ने विद्यालय आकर पूछताछ की. रसोईया चंदन देवी, नीलम देवी, उमा देवी एवं छात्रों ने बताया कि चावल नहीं रहने के कारण 14,15 एवं 16 दिसंबर को भोजन नहीं बना था. लेकिन मध्याह्न भोजन रजिस्टर पर 312, 247 व 383 बच्चे की गलत ढंग से उपस्थिति बना कर कुल 205 किलो चावल खपत दिखा दी गयी है. जबकि इस तिथि में विद्यालय में चावल नहीं था. चावल 16 दिसंबर को संध्या में आया और 17 दिसंबर से विद्यालय में भोजन बना है. उस पर भी 17 दिसंबर को प्रभारी प्रधानाध्यापक कलानंद सिंह द्वारा रसोईया को मात्र 22 किलो चावल भोजन बनाने के लिए दिया गया था. लेकिन पंजी पर 49 किलो दर्ज किया गया है. इसके अलावे विद्यालय के स्टॉक में 85 किलो चावल कम मिला. तथा सभी को मिला कर 317 किलो चावल की हेराफेरी का मामला विद्यालय में दिखा. हालांकि प्रभारी प्रधानाध्यापक कलानंद सिंह शुक्रवार से तीन दिन की आकस्मिक अवकाश पर हैं. वे विद्यालय सहायक शिक्षक योगेंद्र कुमार को प्रभार देकर चले गये है. इस संबंध में मध्याह्न भोजन प्रभारी सुभाष पंडित को ग्रामीणों ने जानकारी दी. उन्होंने विद्यालय आकर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही गायब चावल की रिकवरी करने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें