सनराइजर टीम ने फ्रेंड्स क्लब को हराया फोटो 18 बीएएन 61 विजेता टीमप्रतिनिधि, चांदनसीपीएल-थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मैच शुक्रवार को एमएमकेजी उच्च विद्यालय चांदन के मैदान पर खेला गया़ इसमें सनराइजर टीम का मुकाबला फ्रैंड्स क्लब के साथ हुआ़ मैच में सनराइजर टीम विजेता घोषित हुई़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रैंड्स क्लब ने निर्धारित 16 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 86 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए सनराइजर टीम ने 15 ओवर 4 गेंद पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया़ मैन ऑफ दि मैच का खिताब तोसिफ अंसारी को दिया गया़ उसने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये और 23 रनों का सहयोग भी किया़ मैच में अंपायर की भूमिका विक्रम दूबे और मो सरफुद्दीन अंसारी ने निभायी़ मैच के दौरान कमेंटेटर की भूमिका जयकांत राय एवं पंसस राजेंद्र मिस्त्री ने निभायी़ आयोजन को सफल बनाने में आयोजक विक्रम कुमार दूबे उर्फ विक्की दूबे, रवीश कुमार, छोटन मंडल, अनिल मंडल, यासीन अंसारी, पूर्व पंसस बैजनाथ यादव, पवन कुमार यादव, ओमप्रकाश वर्णवाल आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.
BREAKING NEWS
सनराइजर टीम ने फ्रेंड्स क्लब को हराया
सनराइजर टीम ने फ्रेंड्स क्लब को हराया फोटो 18 बीएएन 61 विजेता टीमप्रतिनिधि, चांदनसीपीएल-थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मैच शुक्रवार को एमएमकेजी उच्च विद्यालय चांदन के मैदान पर खेला गया़ इसमें सनराइजर टीम का मुकाबला फ्रैंड्स क्लब के साथ हुआ़ मैच में सनराइजर टीम विजेता घोषित हुई़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रैंड्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement