गांधी मैदान से गंगा पाथवे होते हुए दीघा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशन तक अप्रैल माह से ऑटो का परिचालन किया जाएगा. ऑटो रिक्शा चालक संघ ने इस नए मार्ग पर ऑटो सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इसका सबसे अधिक लाभ दीघा, गांधी मैदान, राजापुर पुल, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित अशोक राजपथ के सटे बसे कॉलोनी, मोहल्ले में रहने वाले लोगों को मिलेगा. अब लोगों को सोनपुर और हाजीपुर आने-जाने के लिए स्टेशन गोलंबर जाकर ऑटो पकड़ने से मुक्ति मिलेगी. लोगों को अब गाँधी मैदान या दीघा से ही ऑटो मिल जाएगा.
मरीन ड्राइव पर भी चलेगा ऑटो
इतना ही नहीं लोगों को मरीन ड्राइव पर आने-जाने के लिए भी ऑटो मिलेगा. प्रीपेड और शेयरिंग भाड़ा दोनों चलेगा. यह निर्णय शहर में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधर लाने, सुचारू वाहनों की आवाजाही और तेज गतिशीलता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मौजूदा मार्गों पर यातायात दबाव को कम करने के लिए लिया गया है. प्रशासनिक अनुमति मिलते ही पहली अप्रैल से लोगों को सुविधा मिलने लगेगी. वर्तमान में दीघा हॉल्ट के पास से सोनपुर-हाजीपुर के लिए ऑटो चलते है.
कितना होगा किराया?
दीघा तक यात्रा करने वाले लोगों को साझा ऑटो के लिए प्रति यात्री 20 रुपये और आरक्षित ऑटोरिक्शा के लिए 200 रुपये शुल्क लिया जाएगा. सोनपुर और हाजीपुर रेलवे स्टेशनों की यात्रा करने वालों को क्रमशः साझा और आरक्षित ऑटो के लिए प्रति यात्री 50 रुपये और 70 रुपये खर्च करने होंगे. सोनपुर और हाजीपुर यात्रियों के लिए प्रिक्स-पेड ऑटो किराया का किराया: 350 रुपए और 500 रुपए होगा. वहीं मार्च तक 200 ऑटो गांधी मैदान से गंगा पाथवे से सोनपुर से हाजीपुर तक चलेगी. 50 की संख्या में प्रीपेड ऑटो का परिचालन किया जाएगा.