गंगा पाथवे पर 1 अप्रैल से दौड़ेंगे ऑटो, जाम की समस्या से मिलेगा निजात
गांधी मैदान से गंगा पाथवे होते हुए दीघा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशन तक अप्रैल माह से ऑटो का परिचालन किया जाएगा. इसका सबसे अधिक लाभ दीघा, गांधी मैदान, राजापुर पुल, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित अशोक राजपथ के सटे बसे कॉलोनी, मोहल्ले में रहने वाले लोगों को मिलेगा.