औरंगाबाद में सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्सलियों के हमले की साजिश, हथियार और विस्फोटक छोड़ भागे नक्सली

औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा पुलिस पर हमले की तैयारी को CRPF और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चला कर 3 वॉकी-टॉकी सेट, 1 इंटरसेप्टर, 8 मोबाइल फोन और 3579 लाइव राउंड बरामद किया है. 8 अभियुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 9:30 PM

औरंगाबाद में गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की साजिश पर पानी फिर गया. नक्सलियों के मांद में पहुंचे सुरक्षा बलों ने उनकी योजनाओं को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. स्थिति यह हुई कि हमला की योजना बनाने वाले नक्सलियों को जान बचाकर भागना पड़ गया. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के पास रहे विस्फोटकों व हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

सुरक्षाबलों पर हमले की थी तैयारी

बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने पूरी कार्रवाई व बरामदगी से संबंधित जानकारी साझा की. एसपी ने बताया कि स्थानीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया, सिमरियाडाह, लडुईया पहाड़, बसडीह, शिकारी कुआं, मुर्गीडीह व बनरवा के इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही है.

सुरक्षाबलों द्वारा चलाया गया सर्च अभियान 

सूचना के आधार पर पुलिस और कोबरा 205, सीआरपीएफ 159 वाहिनी व सीआरपीएफ 47वीं के कमांडेंट के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, गया के अभियान एएसपी मुकेश कुमार सेवरिया, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी लोकेश कुमार के नेतृत्व में सहायक कमांडेंट टीएल रोबर्ट होकिप, कोबरा के सहायक कमांडेंट राजेश कुमार सैनी, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट आयुष कुमार व आरएफटी टेक गया के उप कमांडेंट ओपी यादव ने पुलिस बलों के साथ उक्त इलाके में सर्च अभियान चलाया.

जान बचाकर भागे नक्सली 

सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों के पांव उखड़ गये और वे जान बचाकर भागने में कामयाब हो गये. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान तीन पीस वाकी टॉकी, एक पीस इंटरसेपटर, आठ पीस मोबाइल, 956 पीस एसएसआर का कारतूस, 807 पीस 7.62 का कारतूस, 251 पीस नाइन एमएम का कारतूस, 1484 पीस 5.56 एमएम का कारतूस, एक पीस 315 बोर का राइफल मैग्जीन के साथ, 81 पीस राइफल का कारतूस, एक पीस यूबीजीएल, एक पीस ब्लैक डांगरी, दो पीस केन आइइडी, छह पीस इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, एक पीस एरो बम, पांच पीस एरो बम का एल्मुनियम रॉलर, नक्सली साहित्य, प्रेशर मैकेनीजम आदि सामग्री बरामद हुए है.

Also Read: गया में नक्सलियों ने रुकवाया सड़क निर्माण का काम, ठेकेदार और मुंशी के लिए जारी किया सजा-ए-मौत का फरमान
पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा सर्च अभियान

एसपी ने बताया कि विस्फोटकों के उसी जगह पर विनष्ट कर दिया गया. अन्य सामानों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें आठ नक्सलियों को नामजद आरोपित बनाया गया है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए 22 जनवरी से लगातार नक्सल इलाके में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version