दाउदनगर के बालू घाट पर मोहनिया के चेकर की गोली मारकर हत्या, दो घायल, 80 हजार लूटकर फरार हुए अपराधी

औरंगाबाद में अपराधियों ने चेकर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की मध्यरात्रि की है. दाउदनगर थाना पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2022 10:13 AM

बिहार के औरंगाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के नानू बिगहा बालू घाट पर अपराधियों ने मोहनिया जिले के बभनी गांव निवासी चेकर 30 वर्षीय अनिल कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, दोनों घायल लोगों का इलाज दाउदनगर के एक अस्पताल में चल रहा है.

छानबीन कर रही पुलिस

घटना शुक्रवार की मध्यरात्रि की है. दाउदनगर थाना पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. वैसे घटना के पीछे लूटपाट की भी चर्चा है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 80 हजार रुपए भी लूट लिए. हेड क्वार्टर डीएसपी नव वैभव ने बताया कि लूटपाट और आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है. कितना कैश लूटा गया है और घटना के पीछे कारण क्या है इसकी पुलिस छानबीन कर रही है.

अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

डीएसपी ने कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर जानकारी मिली की मृतक अनिल कुमार गुप्ता बालू घाट पर चेकर का काम करते थे. रात्रि में एक दर्जन से अधिक अपराधी वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर अनिल से उलझ पड़े. इसी क्रम में एक अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

Also Read: Bihar News: पटना में ज्वेलरी दुकान से 14 करोड़ की लूट, अपराधियों के पकड़े जाने तक बंद रहेंगी दुकानें
घटना के बाद हो गए अपराधी फरार

अनिल गोली लगते ही ढेर हो गए . जैसे -तैसे अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन औरंगाबाद पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. कुछ लोगों का नाम भी सामने आया है, जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version