औरंगाबाद में आवास योजना के लाभुक की जगह दूसरे के अकाउंट में पहुंचा पैसा, मुख्यालय का चक्कर काट रही महिला

औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड की बनिया पंचायत के कुशहा गांव पीएम आवास योजना की राशि ट्रांसफर के मामले में गड़बड़ी सामने आयी है. इस योजना की सही लाभुक अवधेश यादव की पत्नी उषा देवी का पैसा उसके खाते में न आकर किसी दूसरे के खाते में चला गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 1:33 PM

औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड की बनिया पंचायत के कुशहा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ट्रांसफर के मामले में गड़बड़ी सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, इस योजना की सही लाभुक अवधेश यादव की पत्नी उषा देवी का पैसा उसके खाते में न आकर किसी दूसरे के खाते में चला गया है. इस कारण उषा का आवास नहीं बन पाया है और सूची में उसका वरीयता क्रमांक तीन है. इस संबंध में लाभुक उषा प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट-काट कर परेशान हैं, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.

जिम्मेदारों की लापरवाही से परेशान महिला

प्रखंड की बनिया पंचायत के कुशहा गांव में पीएम आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में लापरवाही बरती गयी है. आवास के लिए जारी सूची में नाम किसी और का है, जबकि भुगतान किसी और के खाते में कर दिया गया है. ऊषा देवी ने इसकी शिकायत बीडीओ कुमुद रंजन से की है. जांच के बाद पता चला कि पीएम आवास योजना की राशि गांव के ही योगेश यादव की पत्नी जिसका नाम भी उषा देवी है और वरीयता क्रमांक 154 है.

जांच कर दोषियों पर जरूरी कार्रवाई की जायेगी: बीडीओ

उसके खाते में दो किस्त में कुल 90 हजार रुपये भेजे गये हैं. इधर जिस उषा देवी के खाते में पैसा गया है उसने पैसा लौटाने की बात कही है, पर उसके द्वारा बैंड लेवल तक आवास निर्माण भी करा लिया गया है. इस संबंध में बीडीओ कुमुद रंजन ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर दोषियों पर जरूरी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version