रामाबांध से लाखों का नकली तेल बरामद, शातिर गिरफ्तार

नकली तेल भरा डब्बा ,रैपर आदि बरामद

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 10:20 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद शहर से सटे रामाबांध में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने नकली तेल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. लाखों रुपये मूल्य के नकली तेल के साथ शातिर को भी गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई शनिवार को की गयी. गिरफ्तार शातिर की पहचान रामाबांध निवासी उपेंद्र राम के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि बूंगी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी रंजीत कुमार ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि कंपनी का गगन एक्टिव रिफाइंड सोयाबीन तेल और मैरीको इंडिया लिमिटेड का जासमिन तेल बनाकर बेचा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित हुई. जरूरी सूचना इकट्ठा करने के बाद पुलिस की उक्त टीम रामाबांध बंगला गिराज पहुंची और छापेमारी की. उपेंद्र राम को मौके से गिरफ्तार किया गया. जिस मकान में छापेमारी हुई वह सिकरिया गांव निवासी वीरेंद्र कुमार की बतायी जाती है. उक्त जगह से बूंगी कंपनी का 11 टीन भरा हुआ नकली तेल, रैपर लगा हुआ 34 टीन, मैरिको कंपनी का 1104 बोतल नकली तेल बरामद हुआ. बरामद सामानों की कीमत लाखों रुपये है. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शातिर व्यक्ति किराये के रूम के रहकर एक कंपनी के तेल में मिलावटी करता था. उक्त कंपनी के मैनेजर द्वारा इसकी सूचना दी गयी. सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version