भगवान खाटू श्याम का मना जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं ने काटे केक

AURANGABAD NEWS.ओबरा मुख्यालय स्थित रथ दुर्गा मंदिर के समीप भगवान खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. वार्ड सदस्य रविनाग उर्फ मणि की अध्यक्षता में उपस्थित लोगो ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया और खुशियों का इजहार किया.

By SUJIT KUMAR | November 2, 2025 3:55 PM

खाटू श्याम का एकादशी का हुआ था जन्म प्रतिनिधि, ओबरा. ओबरा मुख्यालय स्थित रथ दुर्गा मंदिर के समीप भगवान खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. वार्ड सदस्य रविनाग उर्फ मणि की अध्यक्षता में उपस्थित लोगो ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया और खुशियों का इजहार किया. श्रद्धालुओं ने भगवान श्याम की तस्वीर के समक्ष पूजा-अर्चना कर खीर व मिठाइयां अर्पित की. वैसे इस तरह की कार्यक्रम ओबरा में पहली बार किया गया. कमल गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अंत में सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वार्ड सदस्य रविनाग उर्फ मणि और कमल गुप्ता ने कहा कि भगवान खाटू श्याम के दर्शन मात्र से साधक पर उनकी कृपा बनी रहती है. देवउठनी एकादशी के दिन ही खाटू श्याम का जन्म हुआ था. इनकी आराधना करने से सुख- समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. आचार्य आनंद पांडेय ने भी पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना की. मौके पर चंदन सोनी, राजा सोनी, सूरज गुप्ता, भरत सोनी, रौशन गुप्ता, प्रिंस गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है