31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: औरंगाबाद में कबाड़ी दुकान में विस्फोट, काम कर रहे दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

औरंगाबाद में एक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है. विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

औरंगाबाद शहर के टिकरी मुहल्ला अलीनगर में जीएम प्लास्टिक नामक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी,जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना मंगलवार की शाम की है.

मृतकों में रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव निवासी धनजी पांडेय और अलीनगर निवासी मो शहजाद के 22 वर्षीय पुत्र मो तौकिर शामिल है. जो गंभीर रूप से जख्मी है उसका नाम तुफादुल शेख है और वह बंगाल राज्य के मुर्सिदाबाद जिले के बेल्डना थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

घटना के पीछे कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बम ब्लास्ट है या सिलेंडर ब्लास्ट यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है. मिली जानकारी के अनुसार जीएम प्लास्टिक कबाड़ी दुकान में करीब चार से पांच मजदूर काम कर रहे थे. कुछ मजदूर बाजार से फेरी कर इकट्ठा किये कबाड़ को दुकान में तौल रहे थे तो कुछ बिखरे पड़े कबाड़ को सहेज रहे थे. इसी क्रम में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ,जिसमें तीन लोग चपेट में आ गये.

Also Read: Bihar News: सिवान में बेकाबू बस ने 5 लोगों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत, तीन जख्मी का चल रहा इलाज

धनजी पांडेय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी,जबकि तौकिर और तुफादुल गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे और खून से लथपथ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. चंद मिनट के इलाज के दौरान ही तौकिर ने भी दम तोड़ दिया.

घटना के बाद नगर थाना के दारोगा एसएस मांझी दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. औरंगाबाद एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जो दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

(औरंगाबाद से सुजीत सिंह की रिपोर्ट)

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें