बिहार स्टेट फर्स्ट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आगाज

पहले दिन विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 92 टीमें होंगी शामिल

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:30 PM

औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के इनडोर स्टेडियम में 26 मई तक होनेवाले बिहार स्टेट फर्स्ट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसके फूड्स प्रोडक्ट के एमडी आशुतोष अरोरा, बैडमिंटन एसोसिएशन बिहार के सचिव केएन जायसवाल, औरंगाबाद एसोसिएशन के चेयरमैन लक्ष्मी गुप्ता, सचिव मरगुब आलम, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, रवींद्र कुमार सिंह और डॉ राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान व्यवसायी सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अजीत चंद्रा, मो फखरूद्दीन, जावेद अख्तर, सोनू खान, जमाल खान, डॉ युसूफ, अंजुम वारी, रवींद्र सिंह, धीरज अजनबी आदि उपस्थित थे. कई जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम टूर्नामेंट के पहले दिन कई जिलों के खिलाड़ियों ने दम दिखाया. वैशाली के रितिक आनंद ने मुजफ्फरपुर के रवि कुमार को 21-18 और 21-09 से मात दी. इसी तरह औरंगाबाद के हिमांशु शेखर ने मुंगेर के गौरव कुमार को रोमांचक मैच में 21-18 व 21-19 से हराया. पटना के अंकुर श्रीवास्तव ने नवादा के शिवम को 21-8 व 21-19 से हराया. जहानाबाद के खुशी कुमार पंकज ने औरंगाबाद के आयुष राज को 21-13 व 21-15 से हराया. पटना के आदित्य कुमार ने भोजपुर के आशुतोष कुमार व मुंगेर के पराग सिंह ने समस्तीपुर के कार्तिक को हराया. मधुबनी के सौरभ मिश्रा ने बेगूसराय के आदित्य कौशिक को हराया. पटना के सक्षम वस्त ने पटना के ही मानस शर्मा को हराया. मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने नालंदा के सिर्द्धार्थ को हराया. पटना के तनय रंजन ने बेगूसराय के मुकुल प्रणहत को हराया. मुंगेर के पयोद पुष्कर ने भोजपुर के राजवीर सिंह को हराया. औरंगाबाद के रूपेश राज ने वैशाली के आदित्य गुप्ता को हराया. पटना के गोपाल कुमार ने गया के प्रौज्वल गौरव को हराया. मोतिहारी के आदित्य राज ने रोहतास के लक्ष्य शरण को हराया. पूर्णिया के गर्व शारदा ने जहानाबाद के अंबुज प्रकाश को हराया. मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पटना के रूद्र विजय को हराया. भोजपुर के ऋषि राज ने जहानाबाद के रितिक राज सिंह को हराया. नालंदा के मनीष कुमार ने पूर्णिया के कुमार सार्थक और औरंगाबाद के अमन राज ने पटना के शुभम सिंह को हराया. अधिकांश मुकाबले बेहद रोमांचक रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version