औरंगाबाद. ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा हजारी बिगहा नहर रोड में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. इस घटना में दोनों की मौत हो गयी. मृतकों में जम्होर थाना क्षेत्र के कतेया गांव निवासी विजय साव की 52 वर्षीय पत्नी बेबी देवी और 22 वर्षीय पुत्र विक्रांत कुमार उर्फ वीरू के रूप में हुई है. घटना बुधवार की दोपहर की है.
कार ने दोनों को रौंद दिया
मिली जानकारी के अनुसार बेबी देवी के भाई का निधन हो गया था. इस घटना की खबर सुनकर बेबी अपने पुत्र वीरू के साथ बाइक पर सवार होकर दाउदनगर शहर के बम रोड में जा रही थी. जैसे ही तेजपुरा हजारी बिगहा नहर रोड के समीप पहुंची, वैसे ही बारुण की ओर से तेज रफ्तार में जा रही एक एक्सयूवी कार ने दोनों को रौंद दिया.
बिजली के खंभे से टकरा गयी बाइक
कार की चपेट में आते ही बाइक सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गयी. इसके बाद मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही वीरू की मौत
जानकारी मिली कि सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही वीरू की मौत हो गयी. वैसे डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे भी मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और मां-बेटे का शव देखते ही चीत्कार उठे. पता चला कि स्थानीय लोगों ने उक्त कार को पकड़ लिया है. हालांकि चालक किसी तरह भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पर ओबरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर आगे की कार्रवाई पूरी की.