महोत्सव में विष्णुधाम की महिमा को प्रचारित करने का आह्वान

विष्णु धाम जम्होर में महोत्सव परिवार द्वारा पितृपक्ष महोत्सव आयोजित की गयी

By SUJIT KUMAR | September 22, 2025 6:59 PM

विष्णु धाम जम्होर में महोत्सव परिवार ने पितृपक्ष महोत्सव का किया आयाेजन औरंगाबाद शहर. विष्णु धाम जम्होर में महोत्सव परिवार द्वारा पितृपक्ष महोत्सव आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, ज्योतिषाचार्य शिव नारायण सिंह, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, साहित्य संवाद के अध्यक्ष लालदेव प्रसाद, वरिष्ठ कवि लवकुश प्रसाद, जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह, कला कौशल मंच के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अध्यक्षता पितृपक्ष महोत्सव के अध्यक्ष अजीत सिंह व संचालन महामंत्री राजीव सिंह ने किया. महोत्सव के प्रथम सत्र में संगोष्ठी सभा प्रबुद्धजनों की आयोजित हुई. उदय गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों की सभ्यता से जोड़ने का काम करेगा. विष्णु धाम जम्होर के इतिहास को लोगों तक पहुंचाने का महोत्सव एक बेहतर माध्यम है. पिंडदान की शुरुआत सर्वप्रथम यही से होती है और यहां के इतिहास अभी तक लोगों तक नहीं पहुंच सका है. इस महोत्सव को राजकीय दर्जा मिलना चाहिए, ताकि यहां के जगह को विकास की गति मिल सके. संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, शिवनारायण सिंह, प्रो दिनेश प्रसाद ने कहा कि पिंडदान सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि यह प्रेम, कर्तव्य और कृतज्ञता का एक शाश्वत सेतु है जो जीवित और मृत लोगों के बीच एक गहरा संबंध बनाये रखता है. अजीत सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि पितृपक्ष के दौरान विष्णु धाम में पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध करना बेहद शुभ माना जाता है. इधर, गायक सुजीत पाल, राघवेंद्र सिंह, मुकेश चौबे, रंजन साधन, रौनक गगन, प्रियांशु राज आदि ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. मौके पर मुखिया प्रदीप कुमार, नवीन गुप्ता सोनू सिंह, अनिल अग्रवाल, पवन विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, संजय मालाकार, दीपक गुप्ता, संजय सिंह, विनोद कुमार, नागेंद्र कुमार, फुलेंद्र कुमार, सूरज कुमार, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है