विधि व्यवस्था में लापरवाही बरदाश्त नहीं : एडीजी

रामनवमी पूजा को लेकर सतर्कता बरतने के दिये निर्दे औरंगाबाद नगर : अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था आलोक राज शनिवार को औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश की उपस्थिति में विभाग के पदाधिकारियों के साथ जिले की विधि व्यवस्था की समीक्षा की. करीब आधे घंटे तक बैठक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2017 3:35 AM

रामनवमी पूजा को लेकर सतर्कता बरतने के दिये निर्दे

औरंगाबाद नगर : अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था आलोक राज शनिवार को औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश की उपस्थिति में विभाग के पदाधिकारियों के साथ जिले की विधि व्यवस्था की समीक्षा की. करीब आधे घंटे तक बैठक चली. एडीजी ने कहा कि रामनवमी जिले में शांतिपूर्ण,भयमुक्त वातावरण में मनाया जाये . यह हम सभी की जिम्मेवारी है. किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होगी,
तो उसके जिम्मेवार संबंधित पुलिस पदाधिकारी होंगे.थानों में शांति समिति की बैठक करें. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के साथ होनी चाहिए. एडीजी ने नक्सल समस्या पर भी समीक्षा की. कहा कि पुलिस पदाधिकारी नक्सलियों के खिलाफ जिस तरह से काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है. इसी तरह से कार्य करते रहे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार ऑपरेशन चलाएं. नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया जायेगा. बैठक में सदर एसडीपीओ पीएन साहू, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार,डीएसपी सुधाकर नाथ आदि थे.

Next Article

Exit mobile version