नगर पर्षद के वार्ड 29 स्थित स्लम एरिया में सुविधाएं नदारद शौच से गंदा रहता है गांधी मैदान(फोटो नंबर-21,22)कैप्शन- वार्ड 29 के नाली का टूटा पटिया, गांधी मैदान में फैली गंदगी औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के वार्ड 29 स्थित स्लम एरिया से जुड़े इलाके में ठोस कचरा प्रबंधन व सामुदायिक शौचालय निर्माण करना अति आवश्यक है. इस वार्ड की मलिन बस्ती में रह रहे लोगों के पास शौचालय की उपलब्धता की मुश्किल दिखती है. तभी तो गांधी मैदान का पूरा परिसर शौच से गंदा रहता है. वार्ड 29 के अंतर्गत गांधी मैदान स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का बस डीपू भी आता है. पर, यहां यात्री सुविधा के लिए नगर पर्षद द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. अगर वार्ड 29 में शौचालय की व्यवस्था की भी जाती है तो यहां के लोगों को खुले में शौच करने की प्रवृति को मिटाने का प्रयास स्थानीय पार्षद द्वारा करना बेहद जरूरी होगा. अन्यथा सरकारी योजना को सफल होने में बाधा पहुंचती है. वार्ड 29 में बहुत सी सड़कें व नालियां बनी है. पर उसका रख-रखाव सही नहीं है. हाल ही में महुआ शहीद के पास बनी नालियां बनते के साथ ही क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि दो माह में ही नाली का ढक्कन टूट गया. इसके बनने का क्या फायदा. अंधेरे मे लोगों का पैर इस नाली में चला जाता है. वार्ड में पेयजल सुविधा के लिए चापाकल की भी कमी है. साथ ही लोगों की शिकायत है कि नगर पर्षद के सफाईकर्मी इसी मुहल्ले के हैं पर समय पर सफाई के लिए नहीं आते. हालांकि, सरकारी योजना के लाभार्थी इस वार्ड में खूब हैं, जिन्हें खाद्य सुरक्षा योजना से मिल रहे राशन को पाकर संतुष्ट दिखते हैं. ——————-नाली व पानी की व्यवस्था ठीक करने की जरूरत वार्ड में नाली व सड़क का निर्माण किया गया. लोगों की सुविधा के लिए शौचालय भी बन रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा है. विजय रामसमय पर सरकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचा. सड़क व नाली भी बनी. वार्ड में सफाई को लेकर जागरूकता की जरूरत है. ताकि लोग वार्ड को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकें.दिलीप मेहतासार्वजनिक शौचालय वार्ड पार्षद द्वारा दिलाया जा रहा है. इसको लेकर लोगों में खुशी है. इसे साफ सुथरा रखना एक चुनौती होगी. वार्ड के क्षतिग्रस्त नालियों का बनना जरूरी है.बसंत चौधरीवार्ड के गरीब लोगों पर वार्ड पार्षद द्वारा ध्यान दिया जाता है. राशन कार्ड का लाभ मिला है. वार्ड में रोशनी के लिए लाइट लगे हैं. समय पर सफाई भी होती है. बस पानी के लिए चापाकल चाहिए.युगल राम——————————नगर पर्षद की योजना का लाभ गरीब परिवारों को दिया गया है. छह माह पहले वार्ड के नौ लोगों के घर में निजी शौचालय एक गैर सरकारी संस्थान द्वारा बनाया गया. वार्ड में सात सीट वाले सार्वजनिक शौचालय बनाये जा रहे हैं. वार्ड के आगे की योजना में 22 लोगों को चिह्नित कर सरकारी शौचालय का लाभ दिया जायेगा. वार्ड के विकास में लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किये गये. इन रुपयों से वार्ड के लगभग 15 सड़कें व नालियां बनायी गयी. वार्ड में रोशनी की व्यवस्था के लिए 18 सोलर लाइट व 30 एलइडी लाइट लगाये गये हैं. जितेंद्र कुमार पासवान, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर-29
BREAKING NEWS
Advertisement
नगर पर्षद के वार्ड 29 स्थित स्लम एरिया में सुविधाएं नदारद
नगर पर्षद के वार्ड 29 स्थित स्लम एरिया में सुविधाएं नदारद शौच से गंदा रहता है गांधी मैदान(फोटो नंबर-21,22)कैप्शन- वार्ड 29 के नाली का टूटा पटिया, गांधी मैदान में फैली गंदगी औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के वार्ड 29 स्थित स्लम एरिया से जुड़े इलाके में ठोस कचरा प्रबंधन व सामुदायिक शौचालय निर्माण करना अति आवश्यक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement