17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थल पर होगा देवरिया व महाराजगंज भूमि विवाद को निदान

स्थल पर होगा देवरिया व महाराजगंज भूमि विवाद को निदान 20 को देवरिया व 27 को महाराजगंज में स्थल पर निर्णय लेंगे अधिकारी फोटो नंबर- 22,परिचय- बैठक में शामिल एसडीओ, एसडीपीओ व अन्यअंबा (औरंगाबाद). कुटुंबा थाना क्षेत्र के देवरिया कब्रिस्तान व महाराजगंज में रास्ता व कब्रिस्तान के विवादित भूमि को लेकर थाना परिसर में एक […]

स्थल पर होगा देवरिया व महाराजगंज भूमि विवाद को निदान 20 को देवरिया व 27 को महाराजगंज में स्थल पर निर्णय लेंगे अधिकारी फोटो नंबर- 22,परिचय- बैठक में शामिल एसडीओ, एसडीपीओ व अन्यअंबा (औरंगाबाद). कुटुंबा थाना क्षेत्र के देवरिया कब्रिस्तान व महाराजगंज में रास्ता व कब्रिस्तान के विवादित भूमि को लेकर थाना परिसर में एक बैठक हुई. बैठक में एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, सीओ ठुईया उरांव, थानाध्यक्ष सुभाष राय मौजूद थे. दोनों ही मामले में दोनों समुदाय के लोगों को बैठक में बुलाया गया था. देवरिया के दोनों पक्षों के लोगों ने बातें रखी. काफी देर के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. अधिकारियों ने बताया कि 20 दिसंबर को स्पाट को देखने के बाद उसी दिन स्थायी निदान कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि देवरिया में सवा आठ डिसमिल सरकारी भूमि है. मुसलिम समुदाय के लोग उसे कब्रिस्तान तो दूसरे पक्ष के लोग इसे बाजार की भूमि बताते हैं. पूर्व के दिनों में बैठक कर सवा 3 डिसमिल जमीन कब्रिस्तान के लिए और शेष भूमि बाजार के लिए चिह्नित किया गया था. इधर महाराजगंज मामले को लेकर एक पक्ष के लोग बैठक में पहुंचे पर एक पक्ष के लोग ससमय नहीं पहुंच सके. इक्के-दुक्के लोग आये भी तो वे पंचायत प्रतिनिधि थे, जो निर्णय लेने मे अक्षम थे. अधिकारियों ने बताया कि 27 दिसंबर को स्पाट को देखने के बाद महाराजगंज में ही ग्रामीणों की बैठक कर निदान निकाला जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की बात से यह पता चल रहा है कि समस्या का सामाधान निश्चित रूप से हो जायेगा. इस मौके पर मुखिया उमेश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें