सूचना का नहीं मिला जवाब, सीएम से करेंगे शिकायत सोरी पैक्स के नये पैक्स प्रबंधक की नियुक्ति की मांगी थी सूचना (फोटो नंबर-14)आवेदन के साथ पैक्स प्रबंधक बसंत कुमार सिंह औरंगाबाद (ग्रामीण) पैक्स प्रबंधक को बगैर सूचना दिये सोरी पैक्स में नये पैक्स प्रबंधक की नियुक्ति कर दी गयी. यह मामला तब सामने आया जब पैक्स प्रबंधक बसंत कुमार सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत लोक सूचना पदाधिकारी व जिला सहकारिता पदाधिकारी से जवाब मांगी. बसंत ने सूचना मांगते हुए कहा है कि सोरी पैक्स में वर्ष 2015 में प्रबंधक नियुक्ति का आधार का विवरण के साथ-साथ वर्ष 2014-15 में किसानों से कुल धान अधिप्राप्ति व किन किन किसानों से कितना धान खरीद की गयी है उसकी पूर्ण जानकारी दी जाये. सोरी पैक्स के दोनों गोदामों की क्षमता की भी जानकारी उपलब्ध करायी जाये. यह जानकारी मांगे लगभग चार माह होने को है, लेकिन उन्हें किसी तरह की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बल्कि जानकारी के नाम पर उन्हें सिर्फ टहलाया जा रहा है. शनिवार को बसंत कुमार सिंह ‘प्रभात खबर’ कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी से इस मामले में अविलंब हस्ताक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें जल्द सूचना नहीं दी गयी तो मुख्यमंत्री से मिल कर पदाधिकारियों की शिकायत करेंगे. बसंत के अनुसार 13 अगस्त को जिला सहकारिता पदाधिकारी से सोरी पैक्स के मामले में जानकारी मांगी थी. अब सहायक निबंधक से उन्होंने इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि तीन अगस्त को सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना अभी तक नहीं दी गयी, जिस कारण समिति के कार्यकलापों की जानकारी नहीं हो पा रही है. पैक्स के नवनियुक्त अध्यक्ष सत्येंद्र यादव द्वारा पैक्स के सभी रजिस्टर यह कहते हुए मांग लिया गया कि अब नयी नियुक्ति हुई है. अब तो किसी तरह की जानकारी भी समय पर नहीं दी जा रही है. अगर सोरी पैक्स का नये पैक्स प्रबंधक की नियुक्ति हो गयी है तो इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गयी. गौरतलब है कि जिला सहकारिता पदाधिकारी के पत्रांक 497 द्वारा 22 मई 2012 के आदेशानुसार बसंत कुमार सिंह को समिति के सहायक प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया था. इधर, इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी इंदिवर पाठक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मोबाइल नंबर 8877379864 पर रिसीव नहीं कर सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
सूचना का नहीं मिला जवाब, सीएम से करेंगे शिकायत
सूचना का नहीं मिला जवाब, सीएम से करेंगे शिकायत सोरी पैक्स के नये पैक्स प्रबंधक की नियुक्ति की मांगी थी सूचना (फोटो नंबर-14)आवेदन के साथ पैक्स प्रबंधक बसंत कुमार सिंह औरंगाबाद (ग्रामीण) पैक्स प्रबंधक को बगैर सूचना दिये सोरी पैक्स में नये पैक्स प्रबंधक की नियुक्ति कर दी गयी. यह मामला तब सामने आया जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement