दाउदनगर (अनुमंडल) : राजद द्वारा भखरूआ मोड़ पर खुला सदस्यता शिविर लगाया गया. इस शिविर में सैकड़ों लोगों को राजद का प्राथमिक सदस्य बनाया गया. क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा व राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने उच्चकुंधी निवासी नि:शक्त कामेश्वर यादव को अपने हाथों से राजद की सदस्यता ग्रहण करायी.
विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा सभी विधायकों को 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. हम इस लक्ष्य से काफी आगे जायेंगे. 15 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने कहा कि दाउदनगर प्रखंड को 25 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है.
लगभग 20 हजार नये प्राथमिक सदस्य बनाये जा चुके हैं. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, युवा राजद के जिला अध्यक्ष युसूफ आजाद अंसारी, खैरात अहमद, जफरूल हसन अंसारी, युवा राजद के नगर अध्यक्ष राजू यादव, सागर कुमार व अन्य मौजूद थे.