औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहरी क्षेत्र में रहनेवाले कुछ ठेकेदार नक्सलियों को लेवी पहुंचाने के साथ-साथ लेवी के रकम को इनवेस्ट भी करते हैं. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने किया है. लेवी की रकम पहुंचाने व जमा करने वाले ठेकेदारों पर पुलिस की कड़ी नजर है. पुलिस उनके विरुद्ध सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हाल के दिनों में पकड़े गये नक्सलियों से इस बात की हवा मिली है.
पुलिस गंभीरता के साथ मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. सबूत मिलते ही ठेकेदारों को जेल की हवा खिलायी जायेगी. उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब है कि पहले भी कई बार लेवी को लेकर ठेकेदारों की करतूत सामने आये थे. कई मामले ऐसे पाये गये, जिसमें ठेकेदारों ने नक्सलियों को किसी काम के लिए लेवी पहुंचाया और लेवी की रकम को कहीं न कहीं इनवेस्ट किया. नक्सलियों को मदद करनेवाले ठेकेदारों की अब खैर नहीं है.