अगलगी से सहमे रहते हैं बहुआरा के लोगआग बुझाने के लिए गांव में पानी की कमी फोटो नंबर-5, परिचय- गांव के समीप सूखा कुआंअंबा(औरंगाबाद). कुटुंबा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में गत वर्ष की अगलगी की घटना से लोग सहमे थे कि हाल में पुन: आग लग गयी है, जिसमें अर्जुन पासवान व प्रवेश पासवान का घर जल कर खाक हो गया. इस घटना के बाद समाजसेवियों व शिक्षकों द्वारा पीड़ितों की सहायता की, पर आपदा विभाग अभी भी पीड़ितों से काफी दूर है. गत वर्ष अगलगी की घटना में शंकर राम, कुंती कुंवर, लालदीप राम का घर जल कर स्वाहा हो गया था. इस घटना में एक चार साल का बालक भी जल कर मर गया था. यह अनुसूचित जातियों का गांव है और अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. सबसे चिंता की विषय है इस गांव में आग बुझाने के लिए पानी की कमी. पीने के पानी के लिए भी लोग तरसते है,गांव में महज पचास घर की बस्ती में पांच चापाकल हैं, जिसमें दो चापाकल खराब है. एक कुआं है जिसका जल स्तर खिसक कर काफी नीचे चला गया है. ग्रामीण उमेश पासवान, मिथिलेश पासवान ने बताया कि गरमी के दिनों में चापाकल व कुएं से पानी निकलना बिल्कुल बंद हो जाता है. आज भी पीने का पानी दूर से लाना पड़ता है. इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि गांव का दौरा किया जायेगा और पेयजल की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अगलगी से सहमे रहते हैं बहुआरा के लोग
अगलगी से सहमे रहते हैं बहुआरा के लोगआग बुझाने के लिए गांव में पानी की कमी फोटो नंबर-5, परिचय- गांव के समीप सूखा कुआंअंबा(औरंगाबाद). कुटुंबा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में गत वर्ष की अगलगी की घटना से लोग सहमे थे कि हाल में पुन: आग लग गयी है, जिसमें अर्जुन पासवान व प्रवेश पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement