यात्री बसों पर ओवरलोडेड पर अंकुश नहीं फोटो नंबर-25, परिचय-बस के ऊपर बैठे यात्रीदाउदनगर(अनुमंडल)बसों पर ओवर लोडेड पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है. वैसे तो प्रतिदिन यात्री बसों में यात्रियों को भर लिया जाता है ,लेकिन मंगलवार को यह स्थिति अधिक दिखी. भखरूआं मोड़ से अनुग्रह नारायण रोड व औरंगाबाद जिला मुख्यालय की ओर जाने वाले बसों पर अधिक भीड़-भाड़ देखी जा रही थी. भखरूआं मोड़ पर यात्रियों की काफी भीड़ थी. बताया गया कि सेना भर्ती में जानेवाले युवकों की काफी भीड़ है. इसका परिणाम यह देखा गया कि बसों पर निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों को भर लिया जा रहा था. बस के अंदर से लेकर बस की छतों तक यात्री बैठे दिखे. ऐसा नहीं है कि यह किसी एक दिन की स्थिति हो. जानकारों के अनुसार, यह स्थिति प्राय: प्रतिदिन की रहती है . चाहे औरंगाबाद रोड में चलने वाले वाहन हो या पटना रोड या फिर हसपुरा, गोह, गया रोड में चलने वाले वाहन. ओवर लोडेड की समस्या प्राय: प्रतिदिन रहती है. इससे यात्रियों को आमतौर पर परेशानी झेलनी पड़ती है. यात्रियों का तो निर्धारित भाड़ा लग ही जाता है, लेकिन वे सुविधापूर्वक अपने गंतव्य स्थानों तक नहीं जा पाते हैं.
Advertisement
यात्री बसों पर ओवरलोडेड पर अंकुश नहीं
यात्री बसों पर ओवरलोडेड पर अंकुश नहीं फोटो नंबर-25, परिचय-बस के ऊपर बैठे यात्रीदाउदनगर(अनुमंडल)बसों पर ओवर लोडेड पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है. वैसे तो प्रतिदिन यात्री बसों में यात्रियों को भर लिया जाता है ,लेकिन मंगलवार को यह स्थिति अधिक दिखी. भखरूआं मोड़ से अनुग्रह नारायण रोड व औरंगाबाद जिला मुख्यालय की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement