स्कूल में बच्चे लगाते हैं झाड़ू!हाल दाउदनगर के कादरी इंटर विद्यालय काफोटो नंबर-37,परिचय-कादरी इंटर स्कूल में झाडू लगाता बच्चादाउदनगर(अनुमंडल) सरकारी विद्यालयों में बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं. उनका काम पढ़ना है. स्वीकृत पदों के अनुरूप विभिन्न पदों पर कर्मचारी बहाल रहते हैं. खासकर हाइस्कूलों में अलग-अलग कार्यों के लिए शिक्षक से लेकर सफाईकर्मी तक बहाल रहते हैं. ऐसी स्थिति में सफाईकर्मी का कार्य विद्यालय की सफाई करना है. लेकिन इसके विपरीत शहर के कादरी इंटर विद्यालय में सोमवार की दोपहर लगभग दो से ढ़ाई के बीच में बच्चों से विद्यालय की सफाई करायी जा रही थी. सोमवार को ‘प्रभात खबर’ की टीम जब विद्यालय पहुंची, तो गेट में ताला बंद था. दर्जनों बच्चे गेट पर खड़े थे. अंदर सूचना देने पर ताला खोला गया, तो छात्र आनन-फानन में बाहर निकल गये. लेकिन जब टीम स्कूल के एक कमरे में पहुंचा तो नौवीं बी का छात्र बबलू कुमार कमरे में झाडू लगाता दिखा. पूछने पर कहा कि एक शिक्षक ने झाड़ू लगाने के लिए कहा है. जानकारी लेने पर बताया गया कि मंगलवार से 12वीं की जांच परीक्षा शुरू हो रही है. विद्यालय में बहाल सफाईकर्मी सुबह में सफाई कर चला गया है. इसके बाद बच्चों से सफाई करायी जा रही थी. पद है रिक्त : बताया गया कि इस विद्यालय में एक ही सफाईकर्मी कार्यरत है. एक पद रिक्त है. नाइट गार्ड भी नहीं है. एक ही सफाईकर्मी होने के कारण परेशानी हो रही है. प्रबंध समिति के गठन का इंतजार किया जा रहा है. स्वेच्छा से कर रहा था सफाई बच्चे स्वेच्छा से विद्यालय की सफाई कर रहा था. उस पर दबाव नहीं बनाया गया है. जांच परीक्षा को देखते हुए स्वयं सफाई कर रहा था. राधा कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूल में बच्चे लगाते हैं झाड़ू!
स्कूल में बच्चे लगाते हैं झाड़ू!हाल दाउदनगर के कादरी इंटर विद्यालय काफोटो नंबर-37,परिचय-कादरी इंटर स्कूल में झाडू लगाता बच्चादाउदनगर(अनुमंडल) सरकारी विद्यालयों में बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं. उनका काम पढ़ना है. स्वीकृत पदों के अनुरूप विभिन्न पदों पर कर्मचारी बहाल रहते हैं. खासकर हाइस्कूलों में अलग-अलग कार्यों के लिए शिक्षक से लेकर सफाईकर्मी तक बहाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement