23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने पिरौंटा में ट्रांसफॉर्मर का किया उद्घाटन

सांसद ने पिरौंटा में ट्रांसफाॅर्मर का किया उद्घाटनफोटो नंबर-, परिचय- सांसद सुशील कुमार सिंहऔरंगाबाद(ग्रामीण)सदर प्रखंड के पिरौंटा गांव में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया. मौका था बिजली ट्रांसफाॅर्मर उद्घाटन कार्यक्रम का. सोमवार की शाम सांसद पिरौंटा पहुंचे और दो ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता […]

सांसद ने पिरौंटा में ट्रांसफाॅर्मर का किया उद्घाटनफोटो नंबर-, परिचय- सांसद सुशील कुमार सिंहऔरंगाबाद(ग्रामीण)सदर प्रखंड के पिरौंटा गांव में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया. मौका था बिजली ट्रांसफाॅर्मर उद्घाटन कार्यक्रम का. सोमवार की शाम सांसद पिरौंटा पहुंचे और दो ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़वा पैक्स अध्यक्ष अभिराम विश्वकर्मा व देखरेख रामजी मेहता ने की. कार्यक्रम के दौरान ही सांसद को कुरम्हा पंचायत के मुखिया राजू यादव द्वारा पगड़ी से सम्मानित किया गया. सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह भी सम्मान ग्रहण किये. ग्रामीणों ने सांसद को कई समस्याओं से अवगत कराया. कुरम्हा रामनरेश सिंह हाल्ट पर ट्रेन ठहराव सहित सड़कों की पक्कीकरण कराने की मांग की. सांसद ने कहा कि समस्याओं से वे अवगत हैं. ग्रामीणों की हर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें