पीपराही में दो व घेजना में एक घर जल कर राख देवकुंड (औरंगाबाद).गोह प्रखंड के दो गांवों के तीन घरों में अगलगी की घटना से हजारों की संपत्ति जल गयी. पीपराही गांव के पशुराम पासवान व चुहड़मल पासवान के घर में उस समय आग लगी, जब वे पूरे परिवार के साथ धान काटने के लिए खेत में गये थे़ रविवार को लगभग साढ़े 10 बजे इन दोनों पीड़ित के घर से आग की लपेटें लोगों को दिखायी दी. लोग बाल्टी व डिब्बा में पानी लेकर दौड़े और आग बुझाना शुरू कर दिया. गांववाले के प्रयास से आसपास के घरों को बचा लिया गया,लेकिन पशुराम पासवान व चुहड़मल पासवान का घर व सामान जल कर राख हो गया दोनों के घरों से लगभग एक लाख रुपये के सामान जलने की आशंका जतायी जा रही है़ घर में आग कैसे आग लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है़ उधर, गोह थाना क्षेत्र के ही घेजना गांव में भी अगलगी की घटना में शिवदयाल पासवान का घर जल कर राख हो गया. गोशाला में चूल्हे के रखे राख से आग लगने की सूचना है. पूरा परिवार धान की कटाई करने गये थे. इससे किसी को पता नहीं चल सका़ उधर, सभी पीड़ित परिवारों को सामाजिक कार्यकर्ता रणधीर पासवान ने एक-एक हजार रुपये सहायता के रूप में दिये.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीपराही में दो व घेजना में एक घर जल कर राख
पीपराही में दो व घेजना में एक घर जल कर राख देवकुंड (औरंगाबाद).गोह प्रखंड के दो गांवों के तीन घरों में अगलगी की घटना से हजारों की संपत्ति जल गयी. पीपराही गांव के पशुराम पासवान व चुहड़मल पासवान के घर में उस समय आग लगी, जब वे पूरे परिवार के साथ धान काटने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement