17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूही पंचायत की विकास योजनाओं की बीडीओ ने की जांच

सूही पंचायत की विकास योजनाओं की बीडीओ ने की जांच अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड की सूही पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच बीडीओ मनोज कुमार ने की. इस क्रम में उन्होंने पंचायत से जुड़े दस्तावेज के साथ योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उनके साथ जेइ नित्यानंद, पंचायत सचिव अनिल कुमार, पर्यवेक्षक आर्यानंदन व सहायक योगेंद्र राम […]

सूही पंचायत की विकास योजनाओं की बीडीओ ने की जांच अंबा (औरंगाबाद) प्रखंड की सूही पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच बीडीओ मनोज कुमार ने की. इस क्रम में उन्होंने पंचायत से जुड़े दस्तावेज के साथ योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. उनके साथ जेइ नित्यानंद, पंचायत सचिव अनिल कुमार, पर्यवेक्षक आर्यानंदन व सहायक योगेंद्र राम थे. गोल गरिवा गांव में 14वीं वित्त से करायी गयी पीसीसी व मनरेगा के करहा निर्माण का निरीक्षण किया. सोहर बिगहा व समदा गांव में में भी उन्होंने पीसीसी, तुरता में ईंट सोलिंग कार्य, गंगा बिगहा में मनरेगा से कराया जा रहा करहा निर्माण की भी जांच की. बीडीओ ने करहा को और सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि करहा से किसानो को सिंचाई करने में सहूलियत होनी चाहिए. नोनीया बिगहा के जीरामनी कुअर, पानपती कुअर आदि ने इंदिरा आवास के लिए बीडीओ से मांग की. गांव के ईंट सोलिंग व नाली निर्माण की जांच अधिकारियों ने की. 2015-16 में आवंटित किये गये इंदिरा आवास के लाभुक मदन सिंह, मनोज सिंह, देवन सिंह चंद्रवंशी के आवास की जांच की. पंचायत के बदौलिया गांव के ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य नहीं कराये जाने की बात कहीं. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में प्राइमरी स्कूल नहीं होने से छोटे बच्चे को पढ़ने के लिए दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. पंचायत समिति सदस्य ने 26 दिसंबर 2012 को बीडीसी की बैठक में स्कूल पारित होने की बात बतायी. बीडीओ ने इस पर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मुखिया से गांव में विकास कार्य कराने की बात भी कही. इस मौके पर मुखिया रामता सिंह, सरपंच सत्येंद्र सिंह, विजय ठाकुर, कृष्णा पांडेय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें