Advertisement
सड़क पर लगी बाइकों की पुलिस ने निकाली हवा
औरंगाबाद (ग्रामीण) : पुरानी जीटी रोड मुख्य बाजार पथ के किनारे व फुटपाथ पर बाइक नहीं लगाने का निर्देश के बावजूद बाइक खड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार की सुबह सड़क व फुटपाथ पर लगी एक दर्जन से अधिक बाइकों की पुलिस ने हवा निकाल दी. अतिक्रमण पर भी पुलिस जवान सख्त […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : पुरानी जीटी रोड मुख्य बाजार पथ के किनारे व फुटपाथ पर बाइक नहीं लगाने का निर्देश के बावजूद बाइक खड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार की सुबह सड़क व फुटपाथ पर लगी एक दर्जन से अधिक बाइकों की पुलिस ने हवा निकाल दी.
अतिक्रमण पर भी पुलिस जवान सख्त दिखे. सुबह से ही नगर थाने के दारोगा के साथ पुलिस के जवान अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने के उद्देश्य से सड़क पर उतरे. मसजिद से लेकर रमेश चौक के बीच सड़क के किनारे एक दर्जन से ऊपर बाइकों लगी थी.
बाइक चालकों को सबक सीखाने के लिए सभी बाइक की हवा निकाल दी. पुलिसकर्मियों का कहना था कि इधर-उधर वाहन खड़ा करने से ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जो बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सड़क के किनारे बाजार लगानेवाले दुकानदारों पर भी पुलिस सख्त दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement