19 कर्मचारियों पर प्राथमिकी कराने का नर्दिेश

19 कर्मचारियों पर प्राथमिकी कराने का निर्देश चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण नहीं लेने में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर डीएम ने की कार्रवाई औरंगाबाद (नगर)विधानसभा चुनाव के लिए 19 कर्मचारियों ने चुनाव कार्य का प्रशिक्षण नहीं लिया, जिसके कारण जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. जानकारी देते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2015 7:57 PM

19 कर्मचारियों पर प्राथमिकी कराने का निर्देश चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण नहीं लेने में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर डीएम ने की कार्रवाई औरंगाबाद (नगर)विधानसभा चुनाव के लिए 19 कर्मचारियों ने चुनाव कार्य का प्रशिक्षण नहीं लिया, जिसके कारण जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. जानकारी देते हुए डीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि औषधि निरीक्षक जय शंकर प्रसाद ,भू-अर्जन कार्यालय के कर्मचारी बलिंद्र प्रसाद सिंह, हाइस्कूल गंगहर के अमित कुमार चौधरी, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य के परिचारी विनय कुमार सिंह, उत्तर कोयल बराज के दफतरी विगन राम, एपबीजीबी के परिचारी कुनकुन साव, एसीएमओ कार्यालय लिपिक टुनटुन कुमार, सोन उच्च स्तरीय नहर भरथौली के अनुसेवक बाबू राम सिंह, संस्कृत विद्यालय दाउदनगर गोरडीहा के संतोष कुमार सिंह, नगर पर्षद के परिचारी गया राम, मध्य विद्यालय मटिहानी के प्रखंड शिक्षक मोहम्मद नौशाद अख्तर, मध्य विद्यालय फेसरा के शिक्षक ललन सिंह, रानीगंज के उप डाकपाल आशिष रंजन, मध्य विद्यालय हसनपुर के कर्मचारी विजय कुमार, तहसील संग्रहक अली अहमद हसात, ग्रामीण कार्य विभाग दाउदनगर के अनुसेवक विनोद कुमार सिंह, यादव कॉलेज के व्याख्याता मोहम्मद अहमद खां, नवीनगर के पंचायत सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, सोन कमांड औरंगाबाद के कर्मचारी चंद्रिका सिंह ने अचानक तबीयत खराब हो जाने का बहाना बना कर चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण नहीं लिया. इनसे जब स्पष्टीकरण पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. इस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए इन सभी 19 सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी द्वारा इस तरह के किये गये कार्रवाई से कर्मचारियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

Next Article

Exit mobile version