तलाक से पहले मिलना चाहिए सोचने का मौका

सुप्रीम कोर्ट के फैसले काे लेकर मिलीजुली है लोगों की प्रतिक्रिया किसी ने की जम कर तारीफ, तो कोई खुल कर बोलने से बचा औरंगाबाद कार्यालय : मंगलवार की सुबह तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसला पूरे दिन शहर में चर्चा का विषय बना रहा. फैसले से अधिकतर लोग उत्साहित तो हैं, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2017 10:58 AM
सुप्रीम कोर्ट के फैसले काे लेकर मिलीजुली है लोगों की प्रतिक्रिया
किसी ने की जम कर तारीफ, तो कोई खुल कर बोलने से बचा
औरंगाबाद कार्यालय : मंगलवार की सुबह तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसला पूरे दिन शहर में चर्चा का विषय बना रहा. फैसले से अधिकतर लोग उत्साहित तो हैं, लेकिन हर व्यक्ति इस पर खुल कर बोलना नहीं चाहता है. हालांकि, एक बड़ी जमात ने कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है़ लोगों का कहना है िक इससे समाज में महिलाओं की हालत सुधरेगी. कोर्ट के इस कदम से हलाला जैसी प्रथा खत्म होने का मार्ग प्रशस्त होगा. हालांकि, कई लोगों ने कोर्ट के निर्णय को गहराई से जानने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देने की बात कही. अल्पसंख्यक समाज के कुछ लोगों ने दबे जुबान से फैसले की सराहना की, लेकिन कुछ लोगों ने इस पर विचार करने की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version